Download App from

Follow us on

अफीम तस्करी में लिप्त, पैरोल से फरार, 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। एनसीबी जोधपुर द्वारा पकड़ी गई 118 किलो अवैध अफीम के मामले में सजा भुगतते पैरोल से फरार, नीमच जिले में 50 किलो अफीम जब्ती के मामले में वांछित 10 हजार रुपये का ईनामी एवं कोतवाली निम्बाहेड़ा के अफीम की तस्करी के मामले में वांछित अपराधी विजय सिह उर्फ गोटु को कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के सुपरविजन मे एएसआई सूरज कुमार को मुखबीर खास से सूचना मिली कि थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के अफीम तस्करी के मामले में वांछित उदघोषित अपराधी विजय सिह उर्फ गोटु बन्ना सेमली मोड थाना जावद नीमच एमपी पर आने वाला है। इस पर एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता कानि. हरविन्दर सिह, अमीत, विजय व रतन सिह द्वारा तत्परता दिखाते हुए सेमली मोड पर पहुच मुखबीर के बताए अनुसार मध्यप्रदेश के पालराखेडा थाना जावद जिला नीमच निवासी उदघोषित अपराधी 43 वर्षीय विजय सिह उर्फ गोटु बन्ना पुत्र भगवान सिह राजपुत को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । वारन्टी विजय सिह उर्फ गोटु बन्ना को गिरफतार करने मे एएसआई सुरज कुमार द्वारा आसुचना संकलन कर अहम भुमिका रही।
जानकारी के अनुसार आरोपी विजय सिह उर्फ गोटु बन्ना एनसीबी जोधपुर के वर्ष 2010 के 118 किलो अवैध अफीम तस्करी के प्रकरण मे सजा के दौरान पेरोल से फरार एवं नीमच सीटी थाना के वर्ष 2020 के एनडीपीएस एक्ट मे 50 किलोग्राम अवैध अफीम के मामले मे वाछित चल रहा है। आरोपी की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल