राजस्थान के राजसमंद की साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश किया है. साइबर अपराध के क्षेत्र में अब व्हाट्सएप या अन्य किसी सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल के माध्यम से इस गिरोह के सदस्यों द्वारा अब तक पूरे भारत में करीब 5 करोड़ से अधिक की कर चुका हैं.
राजसमंद एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में कार्रवाई को दिया अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया. राजसमंद डिप्टी रूद्रप्रकाश शर्मा के सुपरविजन में आरोपी को डीग के पहाड़ी थाना क्षेत्र से दबोचा गया.राजसमंद की साइबर पुलिस ने ऑनलाईन वीडियो कॉल कर सेक्सटोर्सन का शिकार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. ये गैंग रूपये नहीं देने पर न्यूड विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देता है. इस गिरोह के सदस्यों द्वारा अब तक सम्पूर्ण भारत में करीब 5 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुके हैं. गिरफ्त में आए इस गैंग से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि इसके तार कहां कहां जुड़े हैं.