दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर आरके धाकड़
भीलवाड़ा। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर घर लाभार्थी बना है। आज हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से प्रगति की गति और बढ़ेगी। राज्य सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा किया है। यह बात राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने बुधवार को पंचायत समिति क्षेत्र मांडल में करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में भाग लेते हुए कही। इस अवसर पर श्री जाट ने सड़क निर्माण कार्य, नहरों व तालाबों का जीर्णोद्वार, उच्च जलाशय निर्माण/पाईपलाईन आदि जनहितैषी कार्यो के शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
राजस्व मंत्री ने पंचायत समिति मांडल की ग्राम पंचायत आलमास, अमरगढ़, बागौर, बावड़ी, बावलास, भादू, भगवानपुरा, भावलास, भीमडीयास, चांखेड, धुंवाला, घोडास, जोरावरपुरा, केरिया, लेसवा, लिरडिया, लुहारिया, मांडल, मेजा, नीम का खेड़ा, पीथास, संतोकपुरा, सिडीयास, सुरास एवं टहुका के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर आमजन को सुपुर्द किया।
राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि महंगाई राहत कैंप के जरिए प्रदेशवासियों को आर्थिक सम्बल मिला है। प्रदेश में लागू योजनाओं सहित स्वास्थ्य का अधिकार, गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी जैसे कानूनों की देश-दुनिया में चर्चा होना राज्य सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन और जनता के सरकार के प्रति विश्वास को दर्शाता है।राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान अब शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, रोजगार, उद्योग, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। राजस्थान को अब वर्ष 2030 तक देश का अव्वल राज्य बनाना है। इसी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से राज्य का मजबूत विकास होगा। उन्होंने कहा कि मिशन के लिए एक प्रकोष्ठ भी बनाएंगे, जिससे सुझावों का नियमित संकलन हो सकेगा। इस दौरान साथ में प्रधान, उप प्रधान, सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहें। इसके पश्चात राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दड़ावट पंचायत मुख्यालय पर 8 करोड रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं स्वीकृत हुए कार्यों का फीता काट कर उद्घाटन किया। दड़ावट पंचायत मुख्यालय के सबलपुरा गांव में बुधवार दोपहर तेजाजी महाराज के प्रांगण पर सबलपुरा पंचायत क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं स्वीकृत हुए कार्यों का उद्घाटन समारोह राजस्व मंत्री रामलाल जाट के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट के द्वारा दडावत गांव में मुख्य विकास कार्यों में स्टेडियम खेल मैदान, स्वागत गेट विश्रांति ग्राम सभी गांव में सीसी रोड पानी की टंकियां संपूर्ण पंचायत में श्मशान घाट की चारदीवारी विद्यालयों में कक्षा कक्ष में चारदीवारी पुलिया निर्माण शौचालय निर्माण, सहित 8 करोड़ के विकास कार्यों का राजस्व मंत्री रामलाल जाट के द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा सरस डेयरी डायरेक्टर निंबाराम गुर्जर, उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर, तहसीलदार भंवरलाल सेन, सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर घर बना लाभार्थीः-राजस्व मंत्री राजस्व मंत्री ने पंचायत समिति क्षेत्र मांडल और दड़ावट में किये विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023