Download App from

Follow us on

विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में मातृ सम्मेलन का हुआ आयोजन

रिपोर्टर आरके धाकड़
दर्शन न्यूज़ निंबाहेड़ा शनिवार को स्थानीय विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य ओंकार सिंह शक्तवत जी ने अतिथियों का परिचय करवाया
ओर प्राचार्या लता सेन एवम मीना शर्मा ने अतिथियों का तिलक और उपरणा पहना कर स्वागत किया और विद्या भारती संस्थान के बारे में बताया। मातृ सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व नगर पालिका चेयर पर्सन ममता शारदा ने अपने उद्बोधन में मातृ शक्तियों को एक संकल्प लेने का आहान करते हुए कहा कि प्रत्येक महिला को अपने घर परिवार में प्रतिदिन एक नियम से कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज आज सारी सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए आ रही है और हर महिलाओं को इसकी जानकारी होनी चाहिए ।और उसका लाभ लेना चाहिए ।उन्होंने बताया की विद्या निकेतन में भैया /बहिनों को आधारभूत विषयो के साथ साथ शिक्षा दी जाती है।मुख्य अतिथि मधु मोदी मरजीवी प्रधानाचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा की महिला शक्तिकरण में आज महिलाएं बहुत आगे बढ़ चुकी है यह तो आदिकाल से ही चल रहा है कि महिलाओं से ही सारा संसार रचा बसा है । मातृ शक्ति को शक्ति रूप दुर्गा सरस्वती के रूप में विद्या एवं लक्ष्मी धन देवी के रूप में आदि अनादि काल से पूजा जाता है। उन्होंने बताया कि जहां पर स्त्री की पूजा होती है वहां पर देवताओं का निवास होता है तथा विशिष्ठ अतिथि पवन शेखावत प्रधानाचार्या साकरिया
ने अपने वक्तव्य में बताया की बच्चो में संस्कारों की बहुत जरूरत है और अनुशासन भी आवश्यक है मां बच्चों की प्रथम गुरु होती है उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को प्यार से समझना चाहिए और हर महिला को अपने बच्चों को बोलने की आजादी देनी चाहिए। देखा जाए तो लड़कियां को बचपन से ही सहन करती आई है और आगे परिवार में जाने पर भी उनको चुप रखा जाता है इसीलिए उन हर मां को अपने बेटियों की बात सुनने और बोलने का अवसर देना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के विद्यार्थियों की माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं । कार्यक्रम अंतर्गत बहिनों ने मातृ शक्ति का परिचय देते हुए कविताएं एव मातृ शक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि जब से उनके बच्चे इस विद्यालय में आने लगे तब से उनमें बहुत परिवर्तन आया विद्यालय की विद्यालय की सभी दीदियों ने माताओं को विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई ।जिसमे कुर्सी रेस ,ओर रंगोली बनाओ तथा ।गुब्बारे फुलाने का भी था। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय सिंघवी, प्रधानाचार्य ऊंकार सिंह शक्तावत, आचार्या लता सेन, सुरेश सिंह रावत,, मीना शर्मा, सुनीता अहीर, जिनेंद्र सामरिया, जितेंद्र धाकड, योगेश सुथार, अर्जुन विजवा, प्रेम शंकर शर्मा, राधा गायरी, कविता गर्ग, दीपा कुमावत एवं विद्यालय की सेविका कांता शर्मा एवं पारस मेघवाल सहित बड़ी संख्या में अभिवावक माताएं, छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल