Download App from

Follow us on

मौसमी बीमारियों पर रखे नजर


दर्शन न्यूज़ डूंगला रिपोर्टर आरके धाकड़
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर जुल्फिकार अली काजी ने सभी बीसीएमओ और चिकित्सकों को बढ़ रही मौसमी बीमारियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं । यह निर्देश डॉ. काजी ने जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति तथा एनएचएम की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा हेतु शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु संयुक्त निदेशक , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संभाग उदयपुर ने सभी बीसीएमओ को मौसमी बीमारियों से प्रभावित क्षेत्र का नियमित दोरा करने, एंटी लार्वल गतिविधियां नियमित रूप से संपादित कर उनकी सघन मॉनिटरिंग करने तथा अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए।डॉ गुर्जर ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान की समीक्षा कर कमजोर प्रगति वाले चिकित्सा अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकतम लोगों को जोड़ने हेतु ईकेवाईसी करने एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवारों के लिए आए नए प्रावधानों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान एएनसी पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जन आरोग्य समिति, प्रसव वॉच व मिशन इंद्रधनुष आदि योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए गए। बैठक में आरसीएचओ डॉ. पंकज सोनी, जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ देवीलाल धाकड़, सांख्यिकी अधिकारी राजेंद्र कुमार खटीक, डीपीएम विनायक मेहता, चिरंजीवी डीपीसी चिरंजीवी डॉ मुनेश कुमार बैरवा वह उपम अनिल कुमार शर्मा सहित समस्त खंड के बीसीएमओ, बीपीएम तथा चयनित चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल