Download App from

Follow us on

अग्नि वीर आर्मी का प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रथम बार गांव आने पर जोरदार स्वागत


दर्शन न्यूज़ केदारिया रिपोर्टर भगवान लाल शर्मा
भिंडर उपखंड क्षेत्र के केदारिया गांव के युवक अजय शर्मा के अग्निवीर आर्मी बनने एवं प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रथम बार गांव आने पर ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया गांव से काफी लंबे समय बाद किसी युवक की सेना में भर्ती होने व 8 माह का प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रथम बार गांव आने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर पुष्प वर्षा एवं मलयार्पणकर जोरदार स्वागत किया तथा केदारिया बस स्टैंड से जुलूस निकालते हुए घर तक ले गए इस मौके पर अजय शर्मा ने कहा कि कड़ी मेहनत के दम पर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है उन्होंने सभी युवाओं से देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत का आह्वान भी किया!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल