Download App from

Follow us on

चिकारडा के सारंगपुर गांव में ग्राम सेवा दुग्घ उत्पादक समिति में पारितोषिक वितरण कार्यक्रम संपन्न


दर्शन न्यूज़ चिकारडा रिपोर्टर आरके धाकड़
चिकारड़ा महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड सारंगपुरा में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमे डेयरी चेयरमैन जगपुरा ने चिकारड़ा में बीएमसी खोलने की घोषणा की साथ ही सारंगपुरा में एएमसीएस की घोषणा की साथ ही 120 महिलाओं को स्टील केटली वितरण की ।

चिकारड़ा कस्बे के समीपवर्ती महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड सारंगपुरा सचिव गणपत खण्डेलवाल ने बताया की महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड सारंगपुरा के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि चितौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ डेयरी अध्यक्ष जाट ने पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशु पालने डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने अधिक से अधिक पशुपालको को सरस डेयरी से जुडने के लिए किसानों को जाग्रत किया गया योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान किया डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने चिकारड़ा में बीएमसी खोलने की घोषणा की साथ ही सारंगपुरा में एएमसीएस की घोषणा की इसके साथ ही डेयरी से जुडे़ हुए सभी कास्तकार को डेयरी की योजनाओं से जैसे प्रसव उपहार योजना में परिवार के सदस्य को 3 लीटर घी लाड़ली बिटिया योजना में ग्यारह हजार रूपए का अनुदान कुट्टी मंशीन अनुदान के लिए तेरह हजार पांच सो रूपए का अनुदान पशुआगजनी के लिए इक्कीस हजार का अनुदान चारा आगजनी के लिए पन्द्रह हजार का अनुदान किसान कल्याण बीमा चालीस हजार रुपए सचिव का बीमा पचास हजार रुपए मिनरल मिक्चर वेटकेन दर पर पचास प्रतिशत अनुदान निशुल्क टीकाकरण पशुका ऐसी अनेक योजनाओं से किसानों को यह डेयरी से इतनी किसानों से लाभान्वित कर रही है साथ ही जगपुरा ने कहा कि महिलाओं को डेयरी पर दूध का हिसाब अपने हाथो में रखने से पेसो की बचत की जा सकती है विशिष्ट अतिथि कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर बड़ीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट चिकारड़ा मण्डल अध्यक्ष रतनलाल जाट जिलाध्यक कांग्रेस ओबीसी मोर्चा प्रकाश मेंवदा डूंगला मण्डल अध्यक्ष संग्राम सिंह मंगलवाड़ गोर्वधन पाटीदार रेवलिया सरपंच मिठुलाल नोगांवा सरपंच कालुराम जाट पूर्व युथ अध्यक्ष कमलेश खण्डेलवाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शौकीन बोहरा चिकारड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष भगवती लाल बोहरा उप सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण कुमार लक्ष्कार भाटोली गुजरान सरपंच प्रतिनिधि सीताराम गुर्जर पूर्व उप सरपंच नरेश धींग अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष रमजान अली ब्लॉक महामंत्री सत्यनारायण शर्मा सुरेश पाटीदार दशरथ जनवा पूर्व उप सरपंच रतनलाल पूर्व सरपंच जेतपुरा जयसिंह गुर्जर डलीचंद ओबीसी मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष राजू गुर्जर भेरूलाल अही आलोद शिशुपाल सिंह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे इस महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड सारंगपुरा चार सो पचास लीटर दूध संग्रहण कर रही हे जिसमे 120 महिलाओं को पारितोषिक वितरण किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल