Download App from

Follow us on

जिला कार्यकारिणी की घोषणा


दर्शन न्यूज़ राशमी रिपोर्टर आरके धाकड़
कांग्रेस के विधि, मानवाधिकार व आरटीआई विभाग के ज़िलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता गोवर्धन सिंह गिलूण्डिया ने प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पुनिया की सहमति व अनुमोदना से ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा की हे!
विधि,मानवाधिकार व आरटीआई विभाग की इस ज़िला कार्यकारिणी में गोविंद लाल व्यास कपासन को महासचिव (संगठन) नियुक्त किया गया हे, वही चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ योगी,महेंद्र सिंह मेड़तिया सहित कपासन के माँगी लाल बैरवा,रामदयाल दाधीच,राशमी के मनोहर लाल गोस्वामी,निम्बाहेड़ा के निशांत मेहता,बड़ीसादड़ी के कैलाश चंद्र सुथार,कपासन-भोपालसागर के शब्बीर मोहम्मद मंसूरी,बेगूँ के शिव प्रकाश सोनी,डूँगला के महेश व्यास ,चित्तौड़गढ़ बार की चाँदनी बैरागी को ज़िला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया हे!
वही चित्तौड़गढ़ बार के आरीफ़ अली,संजय कुमार जोशी सहित बड़ी सादड़ी के लक्ष्मण सिंह झाला,गंगरार के गोपाल लाल बिलवाल, मंडपिया के मदन लाल खटीक,कपासन के लक्ष्मी शंकर जाट व ख़ुशबू बारेगामा को ज़िला महासचिव एवम् बेगूँ बार की सरोज कुमारी गुर्जर , निम्बाहेड़ा के नदीम खान, चित्तौड़गढ़ के गोपाल सालवी,सृष्टि गर्ग, राजकुमार वैष्णव,मंडपिया के फारूख मोहम्मद पिंजारा,कपासन के जगदीश चंद्र तेली,निर्मल मीणा,बड़ीसादड़ी के धर्मेंद्र सोनी को ज़िला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया हे!वही विधि प्रकोष्ठ की इस ज़िला कार्यकारिणी में कपासन के भावेश झँवर व राशमी बार के सदस्य शरीफ मोहम्मद पिंजारा को ज़िला प्रवक्ता व चित्तौड़गढ़ बार के अधिवक्ता प्रमोद दाधीच को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है!साथ ही ज़िलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह गिलूण्डिया ने प्रदेश नेतृत्व के दिशानिर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ ज़िले के 10 ब्लॉक में कांग्रेस के विधि,मानवाधिकार व आरटीआई विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किये हे जिसमे चित्तौड़गढ़ शहर ब्लॉक से नारायण लाल गुर्जर,व ग्रामीण ब्लॉक में दिनेश चंद्र खटीक,निम्बाहेड़ा ब्लॉक में महेश कुमार सोनी,बड़ीसादड़ी ब्लॉक में निलेश शर्राफ़,डूँगला ब्लॉक में नरेंद्र कुमार मेहता,बेगूँ ब्लॉक में अनिल कुमार शर्मा,रावतभाटा-भैसरोड़गढ़ ब्लॉक में ज़ान मोहम्मद शेख़,गंगरार- पारसोली ब्लॉक में नसीम मोहम्मद पठान,कपासन ए ब्लॉक में राजमल सुखवाल व कपासन बी ब्लॉक में बालमुकुंद चास्टा को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करते हुए सभी नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को शीघ्र अपने अपने ब्लॉक की कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिये गये हे!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल