दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण मेहता
दर्शन न्यूज़ डूंगला। बड़ी सादड़ी वृता अधिकारी पर निर्दोष लोगों को एनडीपीएस के जुल्म में फंसाने का आरोप लगाते हुए निर्दोष लोगों के परिजनों व ग्रामीणों ने डूंगला उपखंड मुख्यालय पर जिला कलेक्टर व राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए आमरण अनशन की चेतावनी दी है। मामला 28 सितंबर का है ज्ञापन में बताया गया कि बड़ी सादड़ी वृता अधिकारी कृष्णा सामरिया द्वारा एनडीपीएस की कार्यवाही के तहत एफआईआर दर्ज की गई जिसमें बताया गया कि एनडीपीएस की कार्रवाई के लिए रात्रि 10:40 बजे वृता अधिकारी सामरिया डूंगला बस स्टैंड पहुंची और वहां से पुलिस जाप्ते के साथ 11:00 बजे बड़वाई पहुंची और एनडीपीएस की कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 6:50 क्विंटल डोडा चूरा जप्त किया गया एवं मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि परिवार जनों का आरोप है कि उक्त डीएसपी सामरिया ने अपनी पदोन्नति व उच्च अधिकारियों की वाहवाही लेने के लिए निर्दोष लोगों को झूठा फंसा कर झूठा प्रकरण दर्ज किया गया हमें पता नहीं यह डोडा चूरा कहां से लेकर आए। जेल में बंद पीड़ित गोपाल जोशी की पत्नी रेखा जोशी ने कहा कि मेरे पति एवं मेरे यहां काम करने वाला नौकर खाना खा रहे थे तभी एक गाड़ी आकर रुकी और उन्हें बिठाकर डूंगला पुलिस थाना ले गए। और कुछ देर बाद गोपाल के दोनों भाई मुकेश व भुपेंद्र व नक्षत्र मल अहिर भी जानकारी के बाद डूंगला थाने पहुंचे जहां उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और उक्त पांचो लोगों पर बड़वाई में डोडा चुरा के साथ मौके पर पकड़े जाने का हवाला देते हुए मामला दर्ज कर लिया।
संदेह के घेरे में वृताधिकारी की कार्यवाही…
ज्ञापन के अनुसार व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वृत्ता अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही भी प्रथम दृष्टया संदेह के घेरे में लग रही है वृता अधिकारी द्वारा बड़ी सादड़ी से डूंगला मुख्य बस स्टैंड पर 10:40 पर पहुंचना बताया जा रहा है जबकि बड़ी सादड़ी थाने की गाड़ी के साथ स्वयं डीएसपी बड़ी सादड़ी की गाड़ी डूंगला मुख्य बस स्टैंड पर करीब 7:30 बजे पहुंच गई इसके साथ ही कानोड़ रोड की ओर से पुनः यह दोनों गाड़ियां अपने बीच में दो क्रेटा गाड़ियों के साथ करीब 9:00 बजे पुनः डूंगला बस स्टैंड से गुजरते हुए थाने की तरफ गई और इधर वृता अधिकारी द्वारा 11:00 बजे बड़वाई क्षेत्र में एनडीपीएस की कार्रवाई कर दो क्रेटा गाड़ियां जप्त कर थाने में लाना बताया जबकि उक्त गाड़ियां तो 2 घंटे से पहले ही वृता अधिकारी लेकर पहुंच गई। तो फिर यह पूरा घटनाक्रम वास्तविक था या कागजों में तैयार किया गया। ज्ञापान में एक और संदेह यह भी जताया गया कि वृताधिकारी जब किसी एनडीपीएस की कार्रवाई को अंजाम देता है तो उसकी कार्रवाई अपने उच्चतम या समकक्ष अधिकारी को दी जाती है लेकिन वृता अधिकारी ने इस मामले को अपने अधीनस्थ रखते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारी को दी गई जो की पूर्णतया गलत है।
डीएसपी बड़ी सादड़ी पर एनडीपीएस मैं निर्दोष लोगों को फंसाने का लगा गंभीर आरोप. परिवार सहित ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन.. सीसीटीवी फुटेज में दिखा डिप्टी का झूठा खेल…
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023