दर्शन न्यूज़ भदेसर। कन्थारिया ग्राम पंचायत एवं रेवलिया खुर्द ग्राम पंचायत के मध्य स्थित आसावरा माता जी के मंदिर परिसर में चल रहा है मेला, मेले में तीसरे दिन मां चामुंडा म्यूजिकल ग्रुप सिंहपुर के बैनर तले विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ भजन संध्या में मुख्य अतिथि कंथारिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कालूराम जाट उप सरपंच गोपाल जाट सोनारडा रेवलिया खुर्द ग्राम पंचायत के सरपंच मिट्ठू लाल जाट पंचायत समिति सदस्य बद्रीलाल सालवी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दीप प्रचलित कर शुरुआत की एवं कलाकारों का एवं अतिथियों का स्वागत किया गया भजन संध्या में भजन गायक कलाकार बबलू राजस्थानी ने गणपति वंदना की गुरु महिमा का वंदन किया एवं मां आसावरा का भजन प्रस्तुत किया सोनियाणा में विराजी मां आसावरा थारी थार पुजारी ओ मेरी आवरा धरयाणी या सोनियाना मैं पुजा री उसके बाद देवनारायण का भजन प्रस्तुत किया औ देव जी ढोल नगाड़ा बाजे नौपतगीरी बाजे ओ
देवनारायण आया पामना जी उसके बाद मुख्य गायक कलाकार धनराज मीणा बूंदी के द्वारा आसाराम माता का भजन प्रस्तुत किया आवरा माता का मेला में पैदल आवे रे नर और नार मरे मैया बेड़ा पार लगा दो उसके बाद कॉमेडी हास्य कलाकार भंवरी देवी ने काफी हास्य कॉमेडी प्रस्तुत की जिससे लोग गुद गुद हो गय एवं धनराज मीणा ने तेजाजी महाराज का भजन प्रस्तुत किया लीलन मेरी तेजाजी सिणधरी रे एवं भगवान सांवरिया सेठ का भी भजन प्रस्तुत किया गया भजन में हल्का में नहीं ले मारा सांवरिया सेठ थारी माया ने कोई नहीं जानी रे सांवरिया सेठ मारो सेट में सेठ सांवरिया हल्का में नहीं लेना मारो सांवरिया सेठ ने बबलू राजस्थानी ने सूर,सुर पुजावागयो तेजाजी थारो बाबू एवं
पूरणमल गाड़री ने मां जोगणिया का भजन प्रस्तुत किया ऊंचा मंगरा में बेटी मां जोगणिया थारी लीला है अपरमपार का भजन प्रस्तुत किया आसावरा माता के मंदिर परिसर में चल रहे मेले में तीसरे दिन हजारों की तादाद में भजन संध्या को सुनने के लिए एक श्रोता भजन संध्या भोर तक चली उसके बाद में आरती की गई भजन संध्या में ऑर्गेनाइजर मनीष टेंलर सिंहपुर मुख्य भजन गायक कलाकार धनराज मीणा बबलू राजस्थानी कॉमेडी किंग कलाकार जरसीया मारवाडा कॉफी कॉमेडी प्रस्तुत की डांसर काजल,मेहरा कृष्णा भीलवाड़ा सुमन भीलवाड़ा ममता राजस्थानी सुमन भीलवाड़ा भंवरी देवी आदि ने भजन संध्या में भजन गए एवं नृत्य भी किया गया यह भजन संध्या का आयोजन दोनों ही ग्राम पंचायत के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशेष सहयोग के सोनियाणा ग्राम के आवरी माता मित्र मंडल ग्रुप के द्वारा किया गया है भजन संध्या सुनने के लिए आसपास के गांव से एवं दूर दराज से काफी बड़ी संख्या में लोग भजन संध्या सुनने के लिए आए पूरा मेला ग्राउंड खचाखच भरा गया था युवा नीम के पेड़ों पर चढ़कर भजन संध्या का आनंद लिया