Download App from

Follow us on

80 किलोग्राम करीब अवैध डोडा चूरा सहित स्विफ्ट कार जब्त, चालक गिरफ्तार।* *डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही


दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर आर के धाकड़
चित्तौड़गढ़,। डीएसटी व डूंगला थाना पुलिस ने डूंगला थाना अंतर्गत शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 79.750 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित स्विफ्ट कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है |
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु विशेष निर्देश दिये गये | इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि डूंगला थानांतर्गत अरनेड गांव से सालेडा तरफ से जाने वाली एक स्विफ्ट कार में अवैध डोडा चूरा परिवहन किया जा रहा है | जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से थानाधिकारी डूंगला देवेंद्र सिंह को तत्काल अवगत करवाया | एएसपी बुगलाल मीना के निर्देश पर थानाधिकारी ने जाप्ते सहित अरनेड से सालेडा जाने वाले रोड पर पहुंच नाकाबंदी शुरू की | सूचना के मुताबिक अरनेड की तरफ से आती हुई स्विफ्ट कार दिखाई दी | पुलिस टीम को नाकाबंदी करते देखकर चालक कार को घूमाकर कार सहित भागने लगा किन्तु कार रोड़ पर पड़े पत्थर से टकरा कर रुक गयी | चालक ने गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से घेरा देकर के पकड़ा | पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी तो गाड़ी के अन्दर 4 कट्टों में भरा हुआ 79.750 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा मिला | पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व कार को जब्त कर चालक मंगलवाड निवासी प्रकाश पुत्र नक्तर मल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया | आरोपी प्रकाश का पुर्व का भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। उक्त कार्यवाही में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल दुर्गाराम व दिनेश का विशेष योगदान रहा |
पुलिस थाना डूंगला पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। कार्यवाही करने वाली टीम डीएसटी प्रभारी गोरधन सिंह पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल चंद्रकरण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह, राधेश्याम,दुर्गाराम व दिनेशपुलिस थाना डूंगला देवेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक, हेड कांस्टेबल पन्ना लाल, हरिनारायण मोहम्मद आबिद कांस्टेबल ओमप्रकाश, विरेंद्र सिंह, जमना लाल व चालक कांस्टेबल जगदीश

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल