दर्शन न्यूज़ उदयपुर रिपोर्टर आरके धाकड़
उदयपुर आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में मिशन-75 के तहत अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने शनिवार को स्वीप प्रकोष्ठ सहित सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने 4 अक्टूबर को जारी की गई मतदाता सूची के बारे में शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पृथक मतदाता सूची तैयार की गई है। हर मतदाता अपना नाम सूची में चेक कर ले यह सुनिश्चित करने के लिए आगामी दो दिन जिले में विशेष अभियान चलाया जाए। हर मतदाता के मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कराकर मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम चेक कराया जाए, ताकि बाद में नाम कटने की शिकायतें नहीं आए। उन्होंने कहा कि अभी भी जिन पात्र मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, उनके लिए 27 अक्टूबर तक आवेदन का अंतिम अवसर है। इन आवेदनों का निस्तारण कर पूरक मतदाता सूची जारी की जाएगी।
यह भी दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने न्यून मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों, बूथों की जानकारी लेते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ ही आगामी दिनों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 16 से 22 नवम्बर तक लोकतंत्र के उत्सव के रूप में सप्तरंगी सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं यथा युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक आदि के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है। माइक्रो लेवल पर कार्ययोजना बनाकर काम शुरू करें। उन्होंने स्कूली बच्चों के माध्यम से संकल्प पत्र भरवाने, एनएसएस, स्काउट-गाइड, एनजीओ, सामाजिक संगठनों आदि की मदद लेकर हर मतदाता तक 25 नवम्बर को बूथ पर पहुंच कर मतदान करने का संदेश पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतीराज सहित 21 विभागों के कार्मिकों से समन्वय करते हुए काम करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वीडियो कांफ्रन्स के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों व स्वीप प्रभारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वीसी में उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल ने अवगत कराया कि जिले भर में स्वीप गतिविधियां जोर-शोर से चल रही हैं। गरबा आयोजनों में स्वीप टीम पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रही है। कम मतदान वाले बूथों के लिए बूथ अवेयरनेस गु्रप तथा 21 लाइन डिपार्टमेंट के कार्मिकों से समन्वय कर घर-घर पहुंच कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि वीएचए डाउनलोड कराने तथा मतदाता सूची में नाम की जांच के लिए आगामी 2 दिन में विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी व सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि नगर निगम के कचरा वाहनों के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित किया जा रहा है। वीसी में स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी व सीपीओ पुनीत शर्मा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मान्धातासिंह, सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ दिनेश बंसल, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जांच लेवें। इसके लिए वे अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके घर बैठे ही अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित बीएलओ से भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल नहीं हो तो वे 27 अक्टूबर से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन दे सकते हैं।
हर मतदाता के मोबाइल में हो वीएचए, वोटर लिस्ट में चेक करें नामः जिला निर्वाचन अधिकारी जिले में चलेगा विशेष अभियान विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राउंड स्तर पर काम करने के निर्देश
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023