Download App from

Follow us on

कानोड में आतिशबाजी के साथ रावण दहन कानोड़ ( भरत जारोली )

दर्शन न्यूज़ कानोड़ चामुण्डा माता शक्तिपीठ विकास समिति व नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को खेडी आकोला रोड़ स्थित मेला ग्राउंड में भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र रावण का विशाल पुतला एवं आतिशबाजी रहे। मेलार्थियों ने दिन भर मेले का लुत्फ उठाया तथा जम कर खरीददारी की। युवाओं व बच्चों ने चकरी व झुलों का आनंद लिया। खाने के शौकीन लोगों ने चाट पकोड़े कचोड़ी वह आइस्क्रीम का मजा लिया। दिन भर चले मेले में थानाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस जाप्ता तैनात रह कर कानून व्यवस्था को बनाए रखा। महिलाओं ने मिट्टी के बरतन वह श्रंगार सामग्री खरीदने में रूची दिखाई। सायंकाल 9 बजे से आतिशबाजी का भव्य आयोजन किया गया। रात 9.50 बजे शक्तिपीठ से जुड़े युवाओं ने रावण के विशाल पुतले को आग के हवाले किया। समिति के मुख्य सदस्य जुगल किशोर टेलर, भरत जारोली व भोपा प्यारे लाल ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
पालिका की ओर से मेलार्थियों के लिए पेयजल सप्लाई के साथ ही रोशनी व सफाई की व्यवस्था की गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल