Download App from

Follow us on

Rajasthan News: सच हुई ‘बाबा की भविष्‍यवाणी’, गणपति प्‍लाजा के लॉकर्स से निकले करोड़ों रुपए

Rahul Vaya !
Ganpati Plaza Jaipur IT Raid: राजधानी जयपुर के गणपति प्‍लाजा के लॉकर्स में रुपयों को लेकर किरोड़ीलाल मीणा ने आशंका जताई थी। शुक्रवार को आयकर के छापे में लॉकर्स से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ हैs: राजस्‍थान की राजधानी जयपुर स्थित गणपति प्‍लाजा में शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा,‍ जिसमें गणपति प्‍लाजा स्थित लॉकर्स से भारी मात्रा में नकदी निकलने की बात सामने आई है। (वीडियो नीचे) बताया जा रहा है कि गणपति प्‍लाजा के संदिग्‍ध लॉकर्स से इतने रुपए निकले हैं कि नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी है। गणपति प्‍लाजा के लॉकर्स खोले जाने की चर्चा सियासी गलियारों में भी हो रही है। जयपुर में गणपति प्लाजा के निजी लॉकरों में IT रेड में अब तक 7 करोड़ कैश, और 12 Kg गोल्ड जब्‍त किए जा चुके हैं। यहां करीब 1100 लॉकर हैं, जिनमें 540 लॉकर एक्टिव नहीं हैं। कुछ लॉकर्स ऐसे भी मिले हैं, जिनके मालिक का नाम और पता ही नहीं मिल रहा। Jaipur News पिछले दिनों ही राज्‍यसभा सांसद व राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा उम्‍मीदवार डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आशंका जताई थी कि गणपति प्‍लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का ‘कालाधन’ छिपाकर रखा हुआ है। अब शुक्रवार को एक फिर से आयकर विभाग की कार्रवाई में उन लॉकर्स से रुपए निकलने पर लोग यह भी कहते नजर आए बाबा (किरोड़ीलाल मीणा) की भविष्‍यवाणी सच हो गई। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आयकर विभाग की टीम गणपति प्‍लाजा के लॉकर्स से निकले रुपयों को बोरी में भरकर ले गए हैं। गणपति के लॉकर्स से रुपयों की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। उल्‍लेखनीय है कि 13 अक्‍टूबर को जयपुर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया था कि गणपति प्‍लाजा में 100 ऐसे लॉकर हैं, जिन्‍हें बीते दस साल से खोला ही नहीं गया। उनमें अफसरों का पैसा है, जो करीब 500 करोड़ रुपए है। किरोड़ीलाल मीणा ने गणपति प्‍लाजा पहुंचकर कालाधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना भी दिया था। किरोड़ीलाल मीणा के दावे के बाद आयकर व ईडी की टीम ने गणपति प्‍लाजा पहुंचकर जांच भी की थी। अब शुक्रवार को दुबारा कार्रवाई की है।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल