Download App from

Follow us on

खेत पर जा रहे युवक पर सरियों से हमला:पेट्रोल पंप का रास्ता पूछने के बहाने रोका था, चुनावी रंजिश के चलते मारपीट के आरोप लगाए

निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कनेरा थाना इलाके में खेत पर जा रहे एक युवक पर पेट्रोल पंप का रास्ता पूछने के बहाने तीन मोटरसाइकिल सवारों ने जमकर मारपीट कर दी। घायल युवक ने इसे चुनावी रंजिश बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए है।

सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचे। तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत की जाने की पुष्टि कनेरा थाना अधिकारी ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार कनेरा क्षेत्र का रहने वाला युवक सत्यनारायण धाकड़ शनिवार देर शाम अपने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उसे रोका और पेट्रोल पंप की जानकारी लेने के बाद में बातचीत शुरू करने के साथ ही सरियों और पाइप से ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी।

घायल सत्यनारायण धाकड़ ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों को वो नहीं जानता है, लेकिन उन्होंने मारपीट करने के दौरान सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार नहीं करने की बात कहते हुए धमकी दी।

गंभीर अवस्था में घायल सत्यनारायण को निंबाहेड़ा अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद मौके पर पहुंचे।

जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर अहीर सहित कई लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए।

इधर, कनेरा थाना अधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने युवक के साथ मारपीट करने की जानकारी सामना आई है, जांच की जा रही है।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल