Download App from

Follow us on

मतदान जागरूकता हेतु सप्तरंगी सप्ताह (16.11.23 से 22.11.23 तक) का आयोजन के तहत विशाल रैली का आयोजन विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान जागरूकता अभियान के तहत सप्तरंगी सप्ताह का आयोजन डूंगला दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर आरके धाकड़

दर्शन न्यूज़ डूंगला
जिला स्वीप प्रभारी धायगुडे स्नेहल नाना के निर्देशन में विकास अधिकारी (स्वीप नोडल) मामराज मीणा के द्वारा सप्तरंगी सप्ताह के प्रथम दिवस की थीम “हम नाचेंगे, गायेंगे, वोट डालकर जायेंगे पर कलस्टरवार चिकारडा, मोरवन, नंगावली, डूंगला देलवास, रावतपुरा में कार्यक्रम आयोजित किये गये,। जिसके तहत् स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोकनृत्य व नाटक की प्रस्तुतियां दी गई, तथा द्वितीय दिवस के दौरान सभी पंचायत मुख्यालयों पर “अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर आधारित नरेगा श्रमिकों द्वारा म्युजिकल बैंड व मतदान शपथ कार्यक्रम जिसमें शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा ग्रामीण मतदाताओं को मतदान का महत्त्व बताते हुए 25 नवम्बर (मतदान दिवस) को लोकतंत्र के त्यौहार के रूप में मनाने की अपील की गई। कार्यक्रम के तीसरे दिन पंचायत समिति मुख्यालय से एक विशाल वाहन रैली आयोजित की गई। रैली को उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, एवं विकास अधिकारी मामराज मीणा, द्वारा हरी झंडी दिखाकर कर रवना की गई । जो डूंगला कस्बे के मुख्य बस स्टैंड, सदर बाजार, होली चौक, भूत बंगला, होते हुए पुन तहसील कार्यालय में जाकर समापन हुआ।

रैली में मतदान को शतप्रतिशत करने की तख्तियां लिए ग्रामीणो से अपील करते हुए अपना वोट, अपना अधिकार, की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई। दौरान अतिविकास अधिकारी गोवर्धनलाल कुम्हार, प्रगतिः प्रसार अधिकारी योगेश कुमार गुर्जर, राजीविका ब्लॉक प्रभारी राजकुमारी धाकड़ सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी बी०एल०ओ०, कनिष्ठ सहायक, आगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, राजीविका सदस्य उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल