दर्शन न्यूज़ डूंगला रिपोर्टर आरके धाकड़
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौडगढ डॉ रामकेष गुर्जर के निर्देषन में नीम हकीम द्वारा अनाधिकृत रूप से किये जा रहे चिकित्सकीय कार्य को रोकने व प्रभावी कार्यवाही के उद्देश्य से चन्देरीया क्षेत्र में टीम द्वारा कार्यवाही की गयी जिसमें चन्देरिया स्थित आकाश क्लीनीक का निरीक्षण किया, जहा सुभरना अधिकारी पिता तरूणीचन्द अधिकारी निवासी हाल रोलाहेडा रोड चन्देरिया उपस्थित मिले टीम द्वारा निरीक्षण दौरान क्लीनीक पर एलोपेथिक दवाई इन्जेक्षन आदि काफी तादाद मे पाये गये जिन्हे मोके पर टीम द्वारा जब्त किया गया । टीम द्वारा जांच के दौरान सुभरना अधिकारी के पास एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सकीय कार्य के संबंध में योग्यता प्रमाण पत्र नहीं पाया गया, इस पर टीम द्वारा सुभरना अधिकारी आकाश क्लीनीक चन्देरीया के खिलाफ चन्देरीया थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया। टीम मे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चित्तौडगढ, औषधी नियन्त्रण अधिकारी, चित्तौडगढ जिला आयुर्वेद अधिकारी, चित्तौडगढ के प्रतिनिधी, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी सामु. स्वा. केन्द्र, चन्देरीया, सम्मिलित थे।