Download App from

Follow us on

पिंड सिंचाई परियोजना की नेहरो एवं बायवाश निर्माण से डूब क्षेत्र में आने वाली भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन


दर्शन न्यूज़ डूंगला रिपोर्टर आरके धाकड़
कार्यालय अधीषाशीअभियंता पिपलखूट हाई लेवल कैनाल परी खंड द्वितीय प्रतापगढ़ के आदेश अनुसार पिण्ड सिचाई परियोजना की नहरों एवं बायवांश निर्माण से डूबक्षैत्र में आने वाली भुमि के अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु सामाजिक समाघात निर्धारण (SIA) अध्ययन (CDECS) जयपुर द्वारा किया गया है। इसकी डॉप्ट प्रतिवेदन विभाग को प्राप्त हो चुकी है।परियोजना से बड़ीसादडी के निम्न गांवों की खातेदारी भुमि अधिग्रहित की जारी है। राजस्थान भुमि अर्जन पुर्नवासन एवं पुर्न व्यवस्थापन के उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2015 के अनुसार डांप्ट एस.आई.ए. प्रतिवेदन पर जनसुनवाई श्रीमान भुमि अवाप्ति अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) बडीसादडी की अध्यक्षता में निम्नानुसार आयोजित की जावेगी। जनसुनवाई में पिंड पिंडरी की दिनांक 11/ 12/ 2023 को अटल सेवा केंद्र ग्राम पंचायत पिंड में प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगी। तथा भटोली, खानपुरा, कलंदर खेड़ा भटोली, दिनांक 11/ 12/ 2023 को अटल सेवा केंद्र ग्राम पंचायत भटोली में दोपहर 2:00 बजे आयोजित होगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल