Download App from

Follow us on

दर्शन न्यूज़ डूंगला भारत सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने एवं योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने और योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है बुधवार को डूंगला उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंगलवाड, एवं ग्राम पंचायत ईडरा मैं शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केंद्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जन तक दी जा रही है तथा पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जा रहा है। साथी सरकार द्वारा भेजे गए रथ द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा गांव में ग्रामीणों द्वारा रथ का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। शिविर में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवाइयां का छिड़काव किया जा रहा है। आयोजित शिविर का निरीक्षण जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा शिविर में पहुंचकर किया गया। तथा संबंधित विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सभी को प्रयास करना बहुत जरूरी है पात्र व्यक्ति जानकारी के अभाव में पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। शिविर में राजीविका समूह की महिलाओं द्वारा जागरूकता संदेश देने के लिए रोल प्ले एवं नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम भी दिया गया।आयोजित शिविर में उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी मामराज मीणा,मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, नोडल अधिकारी नंदलाल सुथार, तहसीलदार हिम्मत सिंह राव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार खान देशवाली, सहायक विकास अधिकारी नरेश डाबरिया, संजय कुमार वैष्णव, पंचायत प्रसार अधिकारी योगेश गुर्जर, जिला प्रबंधक राजीविका राजकुमारी धाकड़, ग्राम विकास अधिकारी खलील अहमद , उप प्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत,पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा, पूर्व सरपंच आशीष शर्मा, जिला परिषद सदस्य किशन लाल अहीर, संहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक महिला एवं पुरुष प्रतिभावान छात्र-छात्राएं खिलाड़ी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा शपथ दिलाई गई।तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल