Download App from

Follow us on

बडीसादडी न्‍यूज – धोखाधडी का प्रकरण दर्ज

बडीसादडी । बडीसादडी पुलिस थाना में आज एक धोखाधडी का प्रकरण दर्ज हुआ है जानकारी के अनुसार महादेव पिता अमरा जी जाति गांछा उम्र 59 वर्ष निवासी गांछा गली बडीसादडी थाना बडीसादडी, जिला-चित्तोड़गढ़ राजस्थान ने  श्री श्याम लाल पिता गोपीलालजी जाति सालवी उम्र व्यस्क निवासी किरतपुरा थाना बडीसादडी, जिला चित्तौडगढ़ (राज.) 2. श्री विजय सिंह पिता, निवासी ओछडी थाना चित्तौडगढ राज. श्री कालुलाल  जाति गुर्जर, निवासी जुजपुरा थाना कानोड़ जिला उदयपुर राजस्थान ।. श्री जानकी लाल लोहार पिता का निवासी भटेवर थाना खेरोदा, जिला उदयपुर के वियद्व धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कराया है ।  जानकारी के अनुसार  यह कि परिवादी ने एक लोडिंग टेम्पो जिसका रजि. नं. आरजे 09. जीए. 5084 को दिनांक 01.08.2017 को रूपये 90,000/- में मुल्जिम नं. 1 श्री श्याम लाल से खरिया जिसकी खरिद राशि मुल्जिम श्याम लाल को उसी दिन नगद अदा कर दी तथा टेम्पो अपने कब्जे में ले लिया उसके बाद टाटा कम्पनी के ऐजेन्ट मुल्जिम नं. 2 श्री विजय सिंह ने मेरे को मुल्जिम नं. 3 श्री कालू  लाल गुर्जर जुजपुरा निवासी के पास भेजा और मेरे को टेम्पो मेरे नाम पर कराने को कहा जिस पर मैने मुल्जिम नं. 2 को 5000/- रूपये नगद  अदा किया एवं मुल्जिम नं 3 श्री कालुलाल को 10,000/- रूपये नगद अदा किये तथा अभियुक्त कालु ने मेरा टेम्पो वहीं जुजपुरा में खड़ा करा दिया करिब एक वर्ष से कालुलाल गुर्जर के टेम्पो बाड़े में पड़ा रहा उसके बाद कालुलाल गुर्जर ने टेम्पो मेरे नाम से नहीं करवाया। उसके  बाद भटेवर निवासी मुल्जिम नं 4 श्री जानकी लाल लोहार के पास भेजा और जानकी लाल लोहार ने कहा की मै टेम्पो आपके नाम करवा दूंगा जिसकी एनओसी दिला दूंगा और फोईनेस कम्पनी में 60,000/- रूपये जमा कराने होंगें जो मैं करा दूंगा । 2. यह कि मुल्जिमान चारों ने मिलकर एक आपराधिक षडयंत्र रचकर, मेरे साथ धोखा करने की नियत से मेरे पैसे डुब गये है एवं कडी मेहनत से मैन रूपये कमाये है जिससे टेम्पो खरिदा  है मुल्जिमानों ने मेरे टेम्पो के कागजात रख लिये है इस प्रकार मुल्जिमानों ने मेरे साथ धोखा किया तथा अमानत में ख्यानात की है और मेरा टेम्पो मुझे नहीं मिला है जिसकी मैने पुलिस थाना बडीसादडी में 30.09.2022 को रिपोर्ट दी है तो भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके  बाद दिनांक 21.11.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ को रिपोर्ट दी है तो भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है तथा मेरा टेम्पो बरामद कर मुझे सिपुर्द कराया जावें।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल