डूंगला ! राहुल वया ! राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक का ने बस स्टेण्ड के पास शौभायात्रा में पहूंचकर भगवान श्री राम की छवी को माल्यापर्ण किया है।
आज अयोध्या में श्री राममंदिर तथा भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डूंगला उपखण्ड़ क्षेत्र में विविध धार्मिक आयोजन चल रहे है। इसी क्रम में दोहपर में शौभायात्रा एवं सांय को भण्डारा व मंदिर में दीपोत्सव किया जाएगा। डूंगला में उत्सव जैसा वातावरण बन गया है भगवान श्री राम की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर डूंगलावासियों ने भगवान श्री राम जी का ध्वजा लगाकर आकर्षक सजावट की गई है डूंगला के सभी मंदिरो में आकर्षक लाइट लगाई गई है मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया और आतिशबाजी भी होगी। डूंगला नगर में भक्ति का माहौल दिखाई पड़ रहा है।