Download App from

Follow us on

लोकसभा चुनाव के निमित्त कार्यशाला के आयोजन हेतु बड़ीसादड़ी विधानसभा की हुई तैयारी बैठक

डूंगला दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर डूंगला स्थित एलवामाता गौ शाला परिसर में लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा स्तर पर होने वाली कार्यशाला के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक हुई । लोकसभा चुनाव के विधानसभा संयोजक राकेश मेहता ने बताया कि इस बैठक में विशेष रूप से मार्गदर्शन के लिये लोकसभा चुनाव के विधानसभा प्रभारी श्रवण सिंह राव,सहप्रभारी सी पी नामधरानी, उपस्थित थे। बैठक में सभी मंडलो के अध्यक्षो से संगठन की पूरी संरचना की जानकारी ली । तथा अलग अलग मंडल अनुसार प्रभारी नियुक्ति किये गये। जिसमे मंगलवाड़ मंडल के प्रभारी रणजीत सिंह सारंगदेवोत, डूंगला व निकुम्भ मंडल के प्रभारी नरेंद्र सिंह भुरकिया, बारावरदा एवं देवगढ़ मंडल के प्रभारी गणपत लाल छिपा, आसावरा मंडल के प्रभारी सी पी नामधरानी, बड़ीसादड़ी नगर एवं ग्रामीण मंडल प्रभारी राकेश मेहता को बनाया गया। बैठक में लोकसभा चुनाव में किस प्रकार हर बूथ पर जीत हासिल करे उसकी रूपरेखा तैयार की गयी।इस अवसर पर डूंगला उपप्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत ,बड़ीसादड़ी उपप्रधान रामचंद्र जोशी,बड़ीसादड़ी नगरपालिका चैयरमैन विनोद कंठालिया, डूंगला पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भुरकिया मंडलो के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, मांगीलाल जणवा, धनपाल मेहता भेरू लाल जाट, एव सभी मंडलो के महामंत्री मोर्चो के अध्यक्ष एव महामंत्री एव जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल