डूंगला (ऋषभ जैन)। उमेद मल लोढ़ा मेमोरियल सोसायटी सेवा मंदिर उदयपुर द्वारा 24वां पर्यावरण पुरस्कार समारोह उदयपुर में रविवार को आयोजित किया गया जिसमें किशन करेरी की ग्रीन अर्थ नैचुरल सोसाइटी को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि स्नेह लता नाथ, हेमराज भाटी अध्यक्ष उमेद मल लोढ़ा मेमोरियल सोसायटी, अजय मेहता, रौनक शाह मुख्य संचालक सेवा मन्दिर सहित संस्था के अधिकारी मौजूद रहे। संभाग स्तरीय इस सम्मान समारोह में ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी किशन करेरी के आवेदक 14 समूहो मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान सोसाइटी को प्रशस्ति पत्र व 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई। कार्यक्रम में किशन करेरी के स्थानीय संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई व उनके कार्यों की वीडियो क्लिप चला कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान किशन करेरी के राजमल मेनारिया, पन्नालाल पुरोहित, प्रभु लाल मेनारिया, नाथू लाल पुरोहित, राधेश्याम लोहार, पुखराज त्रिवेदी, भेरू लाल पुरोहित, श्याम लाल गुर्जर, मोहन सिंह शक्तावत, कमलेश गुर्जर, कालू लाल गुर्जर सहित सोसाइटी के सदस्य मौजूद रहे।
उदयपुर में डूंगला के ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी के अध्यक्ष को सम्मानित करते पदाधिकारी।