Download App from

Follow us on

डूंगलावासीयों ने की डूंगला में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग

डूंगला । डूंगला नगरवासीयों ने आज डूंगला नगर में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की है । जानकारी के अनुसार Dungla गांवो के बालक बालिकाऐं 12 वीं पास करने के बाद कानोड़ मंगलवाड़ एवं उदयपुर व चित्तौड़गढ़ में बीए.सी. व बी. कॉम की पढ़ाई करने दूर दराज जाना पढ़ रहा है डूंगला नगर में करीब 8000 आबादी निवास करती है इसी गांव से करीब 100 छात्र छात्राएं रोजाना ग्रेजुऐट की पढ़ाई करने बाहर जा रहे है। हमारे क्षेत्र के आस पास के 20-25 किलोमीटर के भीतर कोई राजकीय महाविद्यालय नहीं है व आस पास निजी महाविद्यालय में शुल्क बहुत अत्यधिक है जिसमें सामान्य व मध्यम वर्ग के छात्र यह शुल्क देने में सक्षम नहंी है। जिसमें कई छात्र-छात्राएं अध्ययन से वंचित रह जाते है। गरीब तबके के लोगों के लिए इस स्थिति में खर्चा वहन कर पाना संभव नहीं होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की गरीब जनता और यहां पढ़ाई के इच्छुक युवाओं की भावना को देखते हुए सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की जाए।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल