अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्या श्रीमती शम्भू देवी धर्मपत्नी भेरूलाल जी आमेटा का स्वर्गवास दिनांक 12 फरवरी रविवार को हो गया ।जिनका उठावणा दिनांक 14 फरवरी मंगलवार को अपरान्ह 4 ,15 बजे हमारे निजी आवास झाला गली नीमच रोड़ पर रखा गया है।
शोकाकुल भेरूलाल पति रमेश आमेटा पुत्र,सुरेश मनीष भरत भतीजे निखिल निहाल आमेटा पौत्र एवं समस्त आमेटा परिवार बड़ीसादड़ी सम्पर्क 9829232623