चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस ने सोमवार मध्य रात्रि को नाकाबंदी के दौरान दो अलग अलग कार्यवाही कर साढ़े 4 किलो अवैध गांजा जब्त कर दो वाहनों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिवलाल पु.नि. थाना के पुलिस जाप्ता युवराजसिंह, अर्जुन लाल, धर्मपाल, हरभान, कालुराम, भीवाराम व उपेंद्रसिंह के साथ थाने से रवाना होकर सोनियाणा पुलिया के पास अवैध कार्यवाही की चैकिंग व धरकपड़ हेतु नाकाबन्दी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था कि सोनियाना रेल्वे फाटक की तरफ से एक मारूति स्वीफ्ट कार आई। जिसके आगे पीछे नंबर प्लेट लगी हो कार के शीशों पर काली फिल्म लगी होने से रूकवा चेक किया तो वाहन चालक पुलिस जाप्ते को बावर्दी देखकर वाहन का फाटक खोल बाहर निकल भागकर जाने लगा। जिसे पुलिस जाप्ता ने बमुश्किल घेरा दे पकडा जो काफी घबराया हुआ था। मामला संदिग्ध होने पर कार की नियमानुसार तलाशी ली तो 02 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। कार चालक सोनियाना थाना गंगरार निवासी 26 वर्षीय सत्यनारायण शर्मा उर्फ सत्तु पुत्र किशनलाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार सोनियाना रेल्वे फाटक से आगे सोनियाना गांव की तरफ रोड पर पहुंच नाकाबंदी प्रारंभ की तो सोनियाना की तरफ से एक मोटरसाईकिल आती हुई नजर आई जिस पर एक जवान उम्र का लडका जिसके पीठ पर एक पिठ्ठु बैग लटका हो पुलिस जाप्ता बावर्दी एवं सरकारी वाहन को देखकर मोटरसाईकिल को वापसी पीछे मुडाकर भागकर जाने लगा जिसे भी पुलिस जाब्ता ने घेरा दे पकडा। पुलिस जाप्ता एवं जीप को देखकर भागने का कारण एवं उसके व उसके कब्जेशुदा मोटरसाईकिल में संदिग्ध माल होने के संबंध में पूछने पर घबरा कर पसीने-पसीने हो गया। मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स तथा पीठ पर लटका काले पिठ्ठु बैग की तलाशी लेने पर 02 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिस पर आरोपी महाराज का मंडपिया पिलस थाना साडास निवासी 32 वर्षीय छोटुलाल प्रजापत पुत्र नानुराम प्रजापत को एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार किया गया।
दोनों आरोपियों के कब्जे शुदा वाहन स्विफ्ट कार व मोटरसाईकिल को जप्त कर अवैध गांजा के संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
दो अलग अलग कार्यवाही में साढ़े 04 किलो गांजा जप्त, 02 वाहन सहित 02 आरोपी गिरफतार।*
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023