Download App from

Follow us on

सांसद सीपी जोशी ने की अमित शाह सहित अन्य मंत्रियों से भेंट

सांसद जोशी ने की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट

चित्तौड़गढ़ (रवि श्रीमाली) 14 फरवरी चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल व केन्द्रीय रेल, संचार, सूचना प्रोद्योगिकी एवं इलेक्ट्रोनिक्स मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबधीत विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

सांसद जोशी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से भेंट के दौरान सहकारिता मंत्रालय से संबधीत कार्यों एवं उसकी प्रगति बारे में मार्गदर्शन प्राप्त किया तथा केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को मेवाड़ की वीर धरा पर पधारने के लिए आमंत्रित किया।

सांसद जोशी ने केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल से भेंट कर उनको बताया कि चित्तौड़गढ़ औद्योगिक नगरी होने के साथ-साथ यहां पर वस्त्र एवं हस्तशिल्प व हस्तकला के उद्योगों का भी प्रमुख केंद्र हैं, यहां संसदीय चित्तौड़गढ़ समेत मेवाड़ के लिए औद्योगिक विकास एवं व उद्योगों से संबंधित अब तक केंद्र सरकार के द्वारा कराए गए कार्यों तथा वर्तमान की विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की। सांसद जोशी ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल को रेलवे में मंत्री रहते हुए प्रारंभ किए गए रेल प्रोजेक्टों की वर्तमान प्रगति के बारे में भी चर्चा करते हो उनका आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही सांसद जोशी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चित्तौड़गढ़ की वीर धरा पर पधारने का निमंत्रण भी दिया जिस पर मंत्री गोयल ने शीघ्र ही चित्तौड़गढ़ आने का आश्वासन दिया।

सांसद जोशी ने केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर अहमदाबाद से चित्तौड़गढ़ तथा अहमदाबाद से कोटा के लिये ट्रेन को शीघ्र चलाये जाने का आग्रह किया जिस पर मंत्री वैष्णव ने शीघ्र ही इन मार्गो पर ट्रेनों को चलाये जाने के निर्देश दिये।

Ravi Shrimali
Author: Ravi Shrimali

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल