कानोड़ (नयनराज श्रीमाली)। उदयपुर जिले की खेरोदा थाना पुलिस द्वारा सोमवार रात्रि को मंगलवाड़ की तरफ़ से आ रही कार से 136 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को पकड़ा । खेरोदा थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया की सोमवार रात्रि को एनएच 48 हाईवे पर होटल वासुदेव भटेवर के यहां नाकाबंदी के दौरान मंगलवाड़ से सिल्वर कलर की स्विफ्ट कार आ रही थी जिसको रुकवाने पर कार चालक ने कार की गति तेज कर दी जिसके बाद बेरिकेट्स लगाकर रोका गया। गाड़ी के रुकते ही कार चालक फाटक खोल कर भागने लगे इनमें दो युवकों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया । पुलिस की गिरफ्त में आए युवक ने पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ओमप्रकाश पिता मगला राम बिश्नोई उम्र 24 साल निवासी सोनडी पुलिस थाना सेड़वा जिला बाडमेर होना बताया वही भागने वाला युवक बाबूलाल पिता भागीरथ बिश्नोई निवासी टापी थाना चितलवाना जिला जालोर का होना बताया । पुलिस कांस्टेबल द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में कुल 7 कट्टे थे जिनको खोल के देखा तो सभी कट्टो में डोडा चूरा भरा था । थाने ले जाकर पकड़े गए डोडा चूरा का तोल किया गया 136 किलो 200 ग्राम था । कार में एक देशी पिस्टल बरामद हुई। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट व एनडीपीसी मैं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई । इस दौरान पुलिस की टीम में कांस्टेबल राजेंद्र, रामदेव, प्रहलाद, मनोज, अजीत, कुलदीप, हनुमान, जीप चालक लीलाराम थे।
136 किलो डोडा चूरा के साथ एक गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल भी बरामद
- RISHABH JAIN
- February 14, 2023
- 10:23 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023