भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। भदेसर मुख्यालय स्थित महलों के समीप श्री राम मंदिर चौक में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य भजन संध्या एवं श्याम कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भदेसर मुख्यालय स्थित महलों के समीप श्री राम मंदिर चौक के यहां पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें मंदसौर से आ रही भजन गायिका हिना डांगी एवं रेलमंगरा से आ रहे गोपाल राव एवं उनकी टीम के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही भजन संध्या स्थल पर ही श्री खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है वही भदेसर मुख्यालय पर हो रही इस प्रथम भजन संध्या को लेकर आम जनों एवं शिव भक्तों शिवरात्रि में भी विशेष उत्साह देखा जा रहा है l
भजन संध्या सायं काल 7:00 बजे से प्रारंभ होगी तथा प्रभु इच्छा तक यह भजन संध्या चलती रहेगी। भजन संध्या को लेकर भजन संध्या स्थल पर भव्य स्टेज बनाया जा रहा है।