Download App from

Follow us on

बजट की प्रतियां जलाकर जताया विरोध, मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

चित्तौड़गढ़, 16 फरवरी। बजट घोषणा में मंत्रालयिक कर्मचारियों की उपेक्षा से राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ द्वारा बुधवार को सरकार के समस्त कार्यों का बहिष्कार कर दिया साथ ही इसके सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मिलकर बजट घोषणा के चेप्टर की होली भी जला डाली।

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मौड ने बताया कि राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के 9 सूत्रीय मांग पत्र पर राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2023-24 में मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो पर कोई सकरारात्मक घोषणा नही करने के विरोध में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष से प्राप्त निर्देशों की पालना में जिले के समस्त ब्लॉक स्तर पर (उपखण्ड कार्यालय) व जिला मुख्यालय पर समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सामुहिक राजकीय कार्यों का बहिष्कार किया तथा बजट घोषणा के कर्मचारी कल्याण के चेप्टर की प्रति जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने दोपहर 12.00 बजे होली जलायी गयी। जिला स्तर पर जिला कलक्टर एंव जिले में दस ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम से अपनी 9 सूत्रीय मांगों व महासंघ के आगे के कार्यक्रमों का कलण्डर ज्ञापन सहित सौंपा गया।

इस दौरान कलक्टर कार्यालय राजस्व विभाग के जिलाध्यक्ष लोकेश सिंह, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव किशन माली तथा पंचायराज विभाग से महेश जांगीड मिट्ठू लाल स्वर्णकार, विकास मोड़, बन्टू गाडरी,बालू खटीक, अंजना रावत, नरेन्द्र सिंह, चरण सिंह जाट, जीपीएफ विभाग से विजय कुमार सिंधी, मंत्रालयिक पीडब्ल्यूडी से हिम्मत सिंह, चन्द्र शेखर यादव मत्स्य विभाग से मनीष गोस्वामी, सिंचाई विभाग से कृष्ण गोपाल अटल शर्मा, कैलाश गिरी, सागर सुखवाल, संजय कांटवा, डाईट से राकेश कुमार दशौरा, कैलाश जागेटीया, सीडीईओ से फरीद खान, ओम प्रकाश महात्मा, घनश्याम व्यास, सम्रग शिक्षा से अर्जुन सिंह शक्तावत, दिलिप शर्मा, भू-जल से हिम्मत लाल चौधरी, असलम जंमा खॉ, राकेश सुखवाल, अब्दुल सलाम श्री सत्यनारायण खटीक विकास गौड योगेन्द्र सिंह शक्तावत, मोहित मीणा नजीर खाँ, अक्षय आनन्द सोनी, प्रारम्भिक शिक्षा से अनिल कुमार तम्बोली, राजेश कुमार वर्मा, सपना काखानी एंव अन्य विभागों के पदाधिकारी/ कार्मिक उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल