गंगरार 13 फरवरी 2023। राज्य के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राज्य की संवेदनशील पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार प्रदेश भर में राज्य सरकार की समस्त योजनाओं नीतिगत निर्णयों संदेश सूचनाओं को शीघ्र स्पष्टता के साथ लक्षित जनसमूह तक पहुंचाने में निरंतर प्रयासरत है यह बात सहायक निदेशक आर्थिक संख्यिकी विभाग डॉ सोनल राज कोठारी ने कहीं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पंचायत समिति गंगरार के विनोद कुमार गन्ना ने बतलाया है कि बात चाहे स्वास्थ्य की हो या फिर शिक्षा सामाजिक सुरक्षा गरीब कल्याण युवा एवं महिला सशक्तिकरण की सरकार ने कल्याण पर जोड़ दिया है ,उन्होंने बताया है कि राजस्थान जन आधार योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धा पेंशन पेंशन दिव्यांग पेंशन एवं पारदर्शी तरीके से हो रहे हैं, विभिन्न योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक बेटे व्यक्ति तक तथा सीखने प्रभावी रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है इसके तहत युवाओं की ऐसी सशक्त टीम बनाई गई है जो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जागरूक करेगी।, जिला स्तर प्रशिक्षक ललित कुमार मीणा ने बलताया की इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी एवं उपखंड स्तर के क्षेत्र के लाभाविंतो के फार्म किस प्रकार ऑनलाइन भरवाए जाएंगे इसके लिए राजीव भाई युवा मित्रों को प्रशिक्षण के माध्यम से बतलाया गया देवी सिंह सोलंकी ने चिरंजीवी बीमा योजना एवं पेंशन के बारे में किस प्रकार फॉर्म ऑनलाइन बनवाए जाएंगे इसके बारे में बतलाया लोकेश सिगल के साथ ही विनोद कुमार गन्ना युवा मित्र नितेश कुमार सोनी राकेश कुमार वैष्णव रमेश चंद्र रिसपाल बाना ने स्लाइड के माध्यम से किस प्रकार लाभाविन्त को क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजीव गांधी युवा मित्रों को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा इसके बारे में बतलाया गया सत्यं नारायण वैष्णव गायत्री वैष्णव मुख्तियार आलम प्रमोद कवर के साथ ही ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स के साथ उपस्थित थे।
राजस्थान सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम के अंतर्गत राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम का प्रशिक्षण संपन्न।
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023