हरियाणा के भिवानी में भरतपुर (राजस्थान) के दो युवकों को बोलेरो समेत जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि जुनैद और नासिर का बुधवार को गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरूका गांव से कुछ लोगों ने मारपीट कर किडनैप कर लिया था। इसके बाद उन्हें हरियाणा ले जाकर जिंदा जलाने की खबर आई।
भिवानी जिले के लोहारू में गुरुवार को कच्चे रास्ते पर बोलेरो जली हालत में मिली है। बोलेरो में दो लोगों की जली हुई बॉडी मिली है। शव बुरी तरह से जल गए। इनकी केवल हड्डियां ही बची हैं। हरियाणा पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। दोनों युवक भरतपुर के पहाड़ी थाना के गांव घाटमीका के रहने वाले थे।
मारपीट-किडनैप की शिकायत
जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने एक दिन पहले बुधवार को गोपालगढ़ थाने (भरतपुर) में जुनैद और नासिर की गुमशुदगी और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बुधवार को सुबह करीब 5 बजे जुनैद पुत्र हारुन और नासिर पुत्र गनी अपनी बोलेरो कार एचआर 28 ई 7763 में अपने काम से बाहर गए हुए थे।
इस्माइल ने बताया कि मैं बुधवार सुबह घरेलू सामान लेने फिरोजपुर झिरका (भरतपुर) गया था। वहीं सुबह 9 बजे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था, इस दौरान एक अजनबी ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे दो युवक एक बोलेरो में गोपालगढ़ थाना के पीरूका गांव के जंगल से जा रहे थे, जिन्हें 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारा और घायल हालत में उन्हीं की बोलेरो कार में पटक कर ले गए। इस्माइल को संदेह हुआ।
यह सुनकर इस्माइल ने जुनैद और नासिर को फोन लगाया तो दोनों के फोन बंद आए। इस्माइल ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। इस्माइल के परिजन एक कार में बैठकर फिरोजपुर (भरतपुर) पहुंचे। परिजनों के साथ इस्माइल पीरूका गांव के जंगल में मौके पर पहुंचा तो वहां शीशे टूटे हुए मिले। इस्माइल ने रिपोर्ट में बताया कि पीरूका गांव में पूछताछ की तो पता चला कि 8-10 लोगों ने दोनों युवकों (जुनैद और नासिर) के साथ मारपीट की, फिर उन्हीं की बोलेरो में किडनैप कर ले गए।
इस्माइल ने रिपोर्ट में बताया- लोगों से जानकारी मिली कि आरोपी बजरंग दल के लोग थे, जिनमें अनिल निवासी मूलथान, श्रीकांत निवासी मरोड़ा, रिंकू सैनी निवासी फिरोजपुर झिरका, लोकेश सिंगला निवासी मानेसर (हरियाणा) शामिल थे।
आज जब हरियाणा में दो लोगों को बोलेरो समेत जलाने की खबर आई कि दो लोगों को बोलेरो समेत जला दिया गया है। जुनैद और नासिर को हरियाणा ले जाकर बोलेरो में जिंदा जलाने की खबर सुनकर भरतपुर के घाटमीका गांव में कोहराम मचा है। पूरे इलाके में सन्नाटा और दहश