Download App from

Follow us on

सटटे की पर्चिया काटते पॉंच गिरप्तार, 52320 रू जब्त

चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने शहर के सुभाष चौक पर गुमटियों की आड़ में सट्टे की पर्चियां काटते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 52320 रू जब्त किए है।


पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि शहर में सट्टे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के लिए थानाधिकारी विक्रम सिहं पु.नि. के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुभाष चौक के आस-पास गुमटियो की आड मे सटटे की पर्चिया काटने वाले लोगो को चिन्हित किया। जिन पर निगरानी रखते हुये गठित टीम द्वारा सुभाष चौक पर गुमटियो की आड मे सटटे की पर्चिया काटने वालो को घेरा देकर सुर्यवीर सिह राणा, चन्द्रषेखर, सानु उर्फ कमलेष मोची, अजय कुमावत व रोहित सालवी को पकडा। जिनके कब्जे से कुल 52320 रू की राशि व काफी संख्या मे डायरिया, सटटे की पर्चिया मय सटटा असलाय एवं एक कार जब्त की गई। इस सबंध मे पुलिस थाना कोतवाली चितौडगढ पर धारा 13 आरपीजीओ मे प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

 गिरफतार मुल्जिमान के नाम :-
1 सुर्यवीर सिहं राणा पिता भंवर सिंह राणा उम्र 28 साल निवासी कच्ची बस्ती गांधीनगर सेक्टर नंबर 5 चितौडगढ हाल किरायेदार फव्वारा चौक प्रतापनगर चितौडगढ।
2 चन्द्रषेखर पिता कैलाष चन्द्र वाल्मिकी उम्र 42 साल निवासी उपरलापाडा हरिजन बस्ती चितौडगढ।
3 सानु उर्फ कमलेष मोची पिता अमृत लाल मोची उम्र 25 साल निवासी खटीक मोहल्ला चितौउगढ हाल डालु रेगर का मकान मीठा राम जी का खेडा, प्रतापनगर चितौडगढ।
4 अजय कुमावत पिता मोहनलाल उम्र 22 साल निवासी लौहार मोहल्ला चितौडगढ।
5 रोहित सालवी पिता हेमराज सालवी उम्र 22 साल निवासी बलाईयो की कुई चितौडगढ।

कार्यवाही करने वाली टीमः-
01. श्री प्रहलाद सिहं सउनि
02. श्री सुनिल कुमार कानि 566
03. श्री गजेन्द्र सिहं कानि 535
04. श्री सददाम कानि 1499
05. श्री राजेष कानि 1071
06. श्री मनोज कानि 1175़

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल