डूंगला। कस्बे के एकमात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डूंगला का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोंल्लास से शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार खान देशवाली थे। अतिथि सरपंच सोहनी बाई मीणा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड़, वीरेन्द्र मेहता, फतेह लाल सामर, मदन लाल नलवाया थे। विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र तातेड़, पुनम चन्द तेली, दौलत सोनी थे। एसडीएमसी सदस्य दिलीप खटीक, उषा मोगरा, विभा गांग, कल्पना लसोड़ का स्वागत स्टाफ की ओर से किय गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने स्पीच, ड्रामा, वाद्य यंत्र वादन, एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार रेगर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विद्यालय की उपलब्धियों से समस्त अतिथियों को अवगत कराया।
छात्र – छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने पर प्रमाणपत्र एवं मोमेन्टो भी प्रदान किए गए। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अतिथि गण ने पारितोषिक एवं विद्यालय विकास हेतु सहयोग राशि भी भेंट की। इस आयोजन से पूर्व 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह एवं कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए शुभकामना समारोह भी आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अभिभावक गण, पूर्व छात्र, वरिष्ठ जन एवं समाज सेवी उपस्थित रहे।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में एसडीएमसी सदस्य एवं व्याख्याता अश्विन दक, तुलसीराम, रामबाबु मीणा, शोभा लोहनी, नवीन सामर, नारायण बंजारा, गोपाल लाल खटीक, नरेश मेनारिया, राजकुमार वीराश, यशोदा गायरी, ममता कंवर, कल्पना वर्मा, विमल नलवाया, नवनीत दर्जी आदि स्टाफ साथीयों का अमिट सहयोग रहा। कार्यक्रम में धन्यवाद एवं आभार व्याख्याता अश्विन दक ने किया।