Download App from

Follow us on

सरसों की फसल में लगी आग, किसान की मेहनत जलकर हुई राख

 

किशन करेरी में आग से जली सरसों की फसल, हुआ हजारों का नुकसान

डूंगला। (रवि श्रीमाली) उपखंड क्षेत्र के किशन करेरी गांव में बीती रात कमलेश पिता बगदीराम गुर्जर के खेत में सरसों की फसल काटकर एक जगह इकट्ठी कर रखी थी लेकिन रात में अज्ञात कारणों से इस फसल में लगी आग से 4 बीघा की करीब 20 क्विंटल सरसों पूरी तरह जलकर राख हो गई। किसान परिवार जब सुबह अपने खेत पर पहुंचा तो अपनी फसल को जला हुआ देखकर बेसुध हो गया, आखिर 4 महीने की कड़कड़ाती ठंड में इस फसल को पिलाई, निगरानी कर यहां तक पहुंचाया और जब इस फसल से परिवार को कुछ आर्थिक सहयोग मिलता उससे पहले ही यह फसल आग के हवाले हो गई जिससे किसान परिवार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। डूंगला पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, रमेश गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को प्रशासनिक सहयोग व उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। पीड़ित परिवार द्वारा डूंगला पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के बाद मौके पर एएसआई प्रेमनाथ सहित पुलिस जाब्ता पहुंचा व मौका मुआयना कर अनुसंधान शुरू किया गया। आखिर इस फसल में रात में अचानक कैसे आग लगी, क्या किसी ने इस फसल को आग के हवाले कर दिया ! यह गुत्थी पुलिस के अनुसंधान के बाद ही सुलझ पाएगी।

Ravi Shrimali
Author: Ravi Shrimali

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल