डूंगला (ऋषभ जैन)। अमावस्या के अवसर पर सोमवार को एलवा माता विकास समिति पदाधिकारियों की मौजूदगी में एलवा माता जी का भंडार खोला गया जिसमें 1.44 लाख के लगभग राशि एवं सोने की चैन एवं नथ प्राप्त हुई।
श्री एलवा माता जी का भंडार विकास समिति के सानिध्य में खोला गया जिसमें एक लाख 44 हजा 743 रूपये नकद प्राप्त हुए। इसके साथ ही चढ़ावे के रूप में मोहनलाल राधेश्याम प्रजापत निवासी पिराना की ओर से 17 ग्राम की सोने की चेन एवं पप्पू पिता ओंकार लाल अहीर निवासी चकतीया की ओर से सोने की 10 ग्राम की नथ प्राप्त हुई। इस अवसर पर नारायण लाल व्यास अध्यक्ष,
नाथू लाल खंडेलवाल मंत्री, ओंकार लाल व्यास उपाध्यक्ष, दुर्गा शंकर शर्मा कोषाध्यक्ष, कालू सिंह चुंडावत चुण्डावतो का खेड़ा नक्षत्र खारोल देवली जगपाल सिंह आदि उपस्थित थे।