कानोड़। सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ गौशाला बांसड़ा में गोभक्तों द्वारा गोसेवा की गई।
इसके तहत हरा रचका ग्रास 10 क्विंटल जानकी लाल चौबीसा निवासी वल्लभनगर 10 क्विंटल रचका देवीलाल मेनारिया निवासी बांसड़ा हाल मुकाम देवास इंदौर की ओर से प्राप्त हुआ। यह जानकारी गौशाला अध्यक्ष भरत जारोली ने दी। इस दौरान पदाधिकारी भी मौजूद रहे।