Download App from

Follow us on

देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार, 3 लाख रू सहित मोटर साईकिल जब्त

चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने रविवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन लाख रुपये नगद व एक मोटरसाइकिल जब्त की है।


पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि थानाधिकारी विक्रम सिहं पु.नि. के निर्देषन मे जयेश प्रो. उ.नि. मय जाप्ता की गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार रात्रि को सेमलपुरा मोड पहॅुच़ कर चितौड़गढ़-कोटा फोरलेन रोड़ पर बैरिकट्स लगाकर नाकाबन्दी प्रारम्भ कर आने जाने वाले वाहनो की चौकिंग की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल पर दो जवान उम्र के लड़के बस्सी की तरफ से आते हुऐ नजर आये जो जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर नाकाबन्दी स्थल से करीब 20 मीटर पहले अपनी मोटर साईकिल को वापिस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको तत्काल घेरा देकर पकड़ा। जो काफी घबरा गये। मोटर साईकिल चालक एवं उसके साथी को अपना नाम पता पूछा तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम प्रहलाद सिंह पिता विजयसिंह जी चौहान जाति सोंधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी बादपुर पुलिस थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर म.प्र. व उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजयसिंह पिता कमलसिंह चौहान जाति सोंधिया राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी बादपुर पुलिस थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर म.प्र. होना बताया। जिनको रात्री के समय इतनी दूर मोटर साईकिल पर आने एवं पुलिस जाप्ता को बावर्दी नाकाबन्दी स्थल पर देखकर अपनी मोटर साईकिल को वापिस घुमाने का प्रयास करने व रोकने पर घबराने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। प्रहलाद सिंह व अजयसिंह की नियमानुसार तलाशी लेना आवश्यक होने से प्रहलाद सिंह सोंधिया की तलाशी ली तो प्रहलाद सिंह की जेब मे डेढ़ लाख रुपये व एक पिस्टल की मैंगजीन जिसमें दो जिन्दा राउण्ड लगे हुऐ मिली। वही दूसरे आरोपी अजयसिंह की तलाशी ली गई तो अजयसिंह की जेब मे डेढ़ लाख रू व पेट के नीचे कमर में पेन्ट के अन्ट में एक पिस्टल मय मैंगजीन मिली। जिस पर प्रहलाद सिंह एवं अजयसिंह को अपने कब्जे में मैंगजीन मय राउण्ड व देशी कट्टा (पिस्टलनुमा) रख परिवहन करने का कोई वैध लाईसेन्स या अनुज्ञापत्र के बारे में पुछा तो दोनो ने नही होना बताया। प्रहलादसिंह व अजयसिंह को भारी मात्रा में रुपये अपने पास रखने के बारें में पूछने पर बताया कि उक्त रुपये हमे देशी कट्टा (पिस्टलनुमा/रिवॉल्वर) बेचने व पम्प एक्शन गन लाने के लिये रुपये है। इस प्रकार प्रहलाद सिंह व अजयसिंह द्वारा अपने कब्जे में अवैध हथियार देशी कट्टा (पिस्टल नुमा) को रख परिवहन करना जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कब्जे में मिले कुल 3,00,000 रुपये की राशि अपराध मे प्रयुक्त होने से रुपये को जप्त किये। मुल्जिमान प्रहलादसिंह व अजयसिंह द्वारा मोटर साईकिल बजाज प्लसर को घटना मे उपयोग मे लेने से जप्त की गई।
इस मामले मे पुलिस थाना कोतवाली चितौडगढ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। हथियार के लाने के संबध मे उपरोक्त दोनो व्यक्तियो से पूछताछ की जा रही है।
गिरफतार मुल्जिमान के नाम:-
1 अजय सिहं चौहान पिता कमल सिहं चौहान जाति सोधिया राजपुत उम्र 20 साल
2 प्रहलाद सिहं चौहान पिता विजय सिहं चौहान जाति सोधिया राजपुत उम्र 22 साल दोनो निवासीयान बादपुर पुलिस थाना नारायणगढ जिला मंदसौर मध्यप्रदेष।

  • कार्यवाही करने वाली टीमः-
    1. श्री जयेष पाटीदार उ.नि. (प्रो.)
    2. श्री राजकुमार कानि 830
    3. श्री सुनिल कुमार कानि 566
    4. श्री रमेष कानि 259
    5. श्री गजेन्द्र सिहं कानि 535
    6. श्री राधेष्याम चालक कानि 1533
RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल