Download App from

Follow us on

Udaipur News : दुकान मालिक और किरायेदार में झगड़ा, दुकान मालिक की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में एक दुकान खाली कराने की बात को लेकर किराएदार और दुकान मालिक के बीच हुए झगडे में दुकान मालिक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक दुकान मालिक कांग्रेस कार्यकर्ता के पिता हैं. मामला उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर 3 का है. जहां पर हिम्मत प्रजापत और दीपक राठौर ने दुकान किराए पर ले रखी थी.

दुकान खाली कराने को लेकर हुआ झगड़ा

दरअसल, यह दुकान स्वागत वाटिका के सामने है.सोमवार सुबह दुकान मालिक के बेटे भगवान और कमल सोनी दुकान पर पहुचे और दुकान खाली कराने की बात कही. इसी बात को लेकर किराएदारऔर दुकान मलिक के बेटे के बीच कहासुनी हो गई और नौबत हाथापाई तक पहुंचगई. झगड़े के दौरान ही भागवत और कमल सोनी के पिता जमना लाल सोनी वहा पहुंचे.झगड़ा होते देख उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई, और वह अचेत होकर गिर गए.

11 महीने का था एग्रीमेंट

इसके बाद जमनालाल को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. झगड़े के मामले में दुकान मालिक और किराएदार दोनों का अपना-अपना पक्ष है. किराएदार का कहना है कि दुकान का 11 महीना का एग्रीमेंट था. लेकिन मालिक द्वारा उसे पहले ही खाली कराया जा रहा था.

एग्रीमेंट से पहले दुकान खाली कराने का आरोप

वहीं दूसरी और दुकान मालिक का कहना है कि एग्रीमेंट में दुकान कभी भी खली कराने की बात है. कहने के बाद भी किराएदार दुकान खाली नहीं कर रहे थे. ऐसे में बहस हुई. आपको बता दें कि मृतक जमना लाल के पुत्र भगवान कांग्रेस में सक्रिय कार्यकर्ता है. कांग्रेसी नेताओं ने उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त भी किया है. दूसरी ओर हिरणमगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल