Download App from

Follow us on

चित्तौड़गढ़ की एक ऐसी संस्था जिसे जानकार आप भी हो जाएंगे दंग, गरीबों के लिए है मसीहा

Chittorgarh News: आजकल दिखाए की दुनिया में एक ओर जहां लोग अपने जन्मदिन से लेकर अन्य कई निजी कार्यक्रमों में महंगी होटलों में जाकर मित्रों रिश्तेदारों के साथ खाना खाते और खिलाते हैं, वहीं चित्तौड़गढ़ की साईं एस्ट्रो विजन सोसायटी एक ऐसी संस्था है, जिसने पिछले कुछ सालों से शहर में एक अनूठा नवाचार किया है और शहर के सभ्य कहलाने वाले मध्यम और सक्षम परिवार के लोगों को प्रेरित कर अपने जीवन में आने वाली हर खुशियों से लेकर गम तक के सभी अवसरों पर शहर में रहने वाले गरीब, बेसहारा, निशक्तजनों को भोजन करवाने और उन्हें सहायता प्रदान कराने के लिए तैयार किया है. गरीबों और जरुरतमंदों को कराएं जाने वाले इस भोजन का नाम रखा गया साईं प्रसादम्.

यहीं नहीं कोरोना महामारी के संकट में भी साई प्रसादम् ने रोजाना सैकड़ों लोगों की भूख बुझा कर उन्हें सहायता की है. साथ ही संस्था समय समय पर कच्ची बस्तियों में जाकर गरीबों को कम्बल और अन्य दैनिक जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाती रहती हैं. आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ की साईं एस्ट्रो विजन सोसायटी भोजन वितरण सहित कई सामाजिक सरोकार के कार्यों को करने में सभी धर्म गुरुओं और समाजजनों को बिना किसी भेदभाव के एक मंच पर खड़ा करने में अब तक सफल दिखाई दे रही हैं. साईं एस्ट्रो विजन द्वारा शहर में जगह-जगह साल के 365 दिन ही गरीबों जरुरतमंदों और निशक्तजनों को भोजन करवाया जाता है, चाहे कोई आयोजक मिलें या ना मिले, भोजन की व्यवस्था सोसायटी के स्थाई सदस्यों द्वारा नियमित करवाई जा रही है.

साथ ही साईं ऐस्ट्रो विजन सोसायटी के इन कार्यों की परिकल्पना उसी समय फलीभूत हो चुकी थी जब साईं एस्ट्रो विजन सोसायटी के द्वारा प्रारम्भिक स्तर पर जनकल्याण के कार्य किए जा रहे थे. चुनोती इस बात की थी कि बड़े लक्ष्य की ओर कार्य प्रारंभ करना जितना आसान है. वहीं इन कार्यों को निरंतर जारी रखते हुए उच्चता की ओर ले जाना उतना ही मुश्किल है. सोसायटी की बहुत ही छोटी टीम जिसमें संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संजय गील, सुशील शर्मा, हरदीप कौर, विपिन शर्मा, पुष्कर सोनी, सतपाल सिंह दुआ, चंद्रप्रकाश मालाणी, भगवान तड़बा आदि सम्मिलित थे. जब एक सर्द रात को जरूरतमंदों को कम्बल वितरित कर रहे थे तो पाया कि सर्दी के कहर से ज्यादा दर्द भूखे पेट सोने में है और एक संकल्प के साथ प्रारंभ हुआ. जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का महाअभियान जो आज भी अनवरत जारी रहते हुए जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन साईं प्रसादम् के नाम से संचालित है.

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल