कानोड़। श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला बांसड़ा भींडर में खेरोदा निवासी स्वर्गीय केसरीमल डांगी की पुण्य स्मृति में सुरेश कुमार, संजय कुमार, राकेश, मुकेश, विपिन डांगी द्वारा समस्त गोवंश को परिवार सहित उपस्थित हो कर लापसी का भोग लगाया।
यह जानकारी अध्यक्ष भरत जारोली कानोड ने देते हुए बताया कि संचालक प्राणी मित्र श्याम चौबीसा ने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करने व परिवार का कल्याण करने की मंगल कामना की। गौशाला परिवार बांसड़ा में तिरस्कृत बीमार विकलांग असहाय 290 गोवंश आश्रय प्राप्त कर रहे हैं।