Download App from

Follow us on

Gold-Silver Rate In Udaipur Today: सोने के भाव में लगातार गिरावट जारी, जानें आज की कीमत

उदयपुर. गर्मी के तेवर तेज होने के साथ ही सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है. लगातार सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को उदयपुर में सोने की भाव की बात की जाए तो 22 कैरेट सोने की कीमत 51960 रुपए वही 18 कैरेट सोने की कीमत 42920 रुपए, (99.5) सोने की कीमत 56200 रुपए और (99.9)चांदी की कीमत 64820 रही.

जैवरती सोने की कीमत
उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए कीमत के अनुसार उदयपुर में जेवराती सोने की कीमत 56100रुपए और चांदी की कीमत 65500 रुपए है. इसमें मेकिंग चार्ज और जीएसटी को अतिरिक्त शामिल किया गया है.

सोमवार को उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन की ओर से जारी किए गए भाव के मुताबिक 22 कैरेट सोने की कीमत ₹51900 वहीं 18कैरेट सोने की कीमत42890 रुपए थी. वही (99.9) सोने की कीमत 56000 रुपए चांदी (99) 64500रुपए थी. वही अगर जेवराती सोने को बात की जावे तो बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 51780 रुपए और 18 कैरेट सोने की कीमत 42770 रुपए थी. जिसकी कीमत में मेकिंग चार्ज में अतिरिक्त थी.

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल