Download App from

Follow us on

Udaipur News: बगैर मां वाले बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा यह बैंक, हजारों नवजातों को मिली नई जिंदगी

उदयपुर.किसी भी मां के लिए बच्चा पैदा होने के बाद दूध आना सामान्य प्रक्रिया मानी जाती है. लेकिन कई बार कमजोरी और स्वास्थ्य से जुड़ी दूसरी समस्याओं के चलते महिलाओं के स्तन से दूध नहीं आ पाता. ऐसी मां और बच्चे के लिए राजस्थान के उदयपुर शहर में दिव्य मदर मिल्क बैंक की स्थापना की गई है. यहां महिलाएं आती हैं.अपना दूध दान करती हैं. दान किया गया दूध नवजात को पिलाया जाता है, जिनकी मां नहीं है. या उनकी मां को दूध आने में परेशानी हो रही है.

किस वजह से जरूरत होती है इस मिल्क की
कई बार मन में यह सवाल भी आता है कि बच्चों को इस प्रकार दूध की जरूरत आखिर क्यों पड़ती है. जो बच्चे समय से पहले पैदा हो जाते हैं और उनकी मां के दूध नहीं आता इन बच्चों की आंत ठीक से विकसित  नहीं होती, यह बच्चे फार्मूला फीड पचा नहीं पाते हैं. कुछ ऐसे बच्चे भी होते हैं. जिनकी मां नहीं होती या जिन्हें छोड़ दिया जाता है. वही दूसरी तरफ वह महिलाएं हैं .जिन्हें जरूरत से ज्यादा दूध बन रहा है तो वह इस मदर मिल्क बैंक में आकर अपना मिल्क डोनेट करती है. मदर मिल्क बैंक इन दोनों को आपस में जोड़ने का कार्य करता है.जिससे जरूरतमंद नवजात को दूध मिल सके और अतिरिक्त दूध वाली महिला को राहत मिल सके.

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल