चित्तौड़गढ़ अखिल राजस्थान सर्व शिक्षा अभियान कर्मचारी संघ पूर्व लोक जुंबिश कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ अरविंद पोसवाल को एक ज्ञापन देकर ध्यानाकर्षण करवाए जाने की मांग की ज्ञापन में संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कांट्रेक्चुअल फायरिंग सिविल सेवा समर 2022 के अंतर्गत शिक्षा विभाग में कार्यरत ग्राम पंचायत सहायक शिक्षाकर्मी तथा पैरा टीचर्स को उक्त सेनानियों मैं लाया जा कर हजारों की संख्या में नियमित किया जा रहा है जिससे वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले में 480 लोक जुंबिश कर्मचारी यो का अहित हो रहा है इस संबंध में दिनांक 18/02/2023 को मुख्यमंत्री निवास पर ओएसडी ललित गुप्ता द्वारा लोक जुंबिश कार्मिकों को वंचित रखने के कारणों पर चर्चा हुई जिसमें अवगत कराया कि चयन लोक जुंबिश कर्मचारी सेवा विनियम 1993 में हुआ है उक्त नियमों में 5 वर्ष की सेवा पश्चात नियमित करने का प्रावधान नहीं है इस वक्तव्य से स्पष्ट होता है की वर्तमान मैं भी इस लोक जुंबिश कर्मचारी सेवा विनियम 1993 के तहत संचालित किया जा रहे हैं जबकि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर हमें उक्त सेवक विनियमो प्रावधानों से वर्ष 2004 से वंचित किए हुए हैं क्योंकि राज्य सरकार ने लाखों संविदा कर्मचारियों को राहत प्रदान की है सरकार से करबद्ध निवेदन है हमारी नीति जायज मांगों में से किसी एक पर अपनी सहमति प्रदान कर हमें अनुमति करें। राज्य सरकार के कार्मिक एवं वित्त विभाग द्वारा निर्मित लोक जुंबिश कर्मचारी सेवा विनियम 1963 पंचायत लागू है। उसके अध्याय के बिंदु संख्या 8 (1) (11) प्रावधान अंतर्गत सीधे आर एस आर लागू है। मेरे से किसी एक के आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग आ योजना राजस्थान सरकार जयपुर से जारी करवाया जावे अथवा राजस्थान के सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1993 में अनुदानित पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को आपके गत कार्यकाल में नियमित राजस्थान ग्रामीण शिक्षा शिक्षा अधिनियम 2010 के तहत शिक्षा विभाग में सीधे समायोजित किया गया की तरह ही लोक जुंबिश कर्मचारी सेवा विनियम 1993 चयनित कार्मिकों को भी शिक्षा विभाग में सीधे समायोजित किए जाने की मांग की। वर्तमान में कर्मचारियों में अल्प वेतन भोगी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं जिनका अभी तक कुछ नहीं किया गया।
राजस्थान अखिल लोक जुंबिश कर्मचारी संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023