मंगलवाड़। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नारायणपुरा टोल नाके के समीप मंगलवाड थाना पुलिस एवं चित्तौडगड से आये यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने एवं ओवरस्पीड वाहन चालको के चालान बनाकर जुर्माना वसूल किया। साथ ही भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
मंगलवाड पुलिस ने बताया कि मंगलवार को यातायात पुलिस इंस्पेक्टर इम्तियाज खान इंटरसेप्टर वाहन के साथ मंगलवाड चौराहा पहुंच कर मंगलवाड थाना पुलिस के साथ मिलकर नारायणपुरा टोल नाके के समीप उदयपुर मंगलवाड मार्ग पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने पर 5 वाहन चालकों के चालान बनाकर ₹5000 जुर्माना वसूला एवं ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले 30 वाहनों के चालान काटकर ₹30000 तथा कुल जुर्माना ₹35000 वसूल किया। उक्त कार्रवाई में मंगलवाड थाने के जवान मनोज जाट, जगदीश एवं यातायात पुलिस के जवान विष्णु प्रसाद का सहयोग रहा।