रेलवे ने होली के त्यौहार से पहले रेल यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। चित्तौड़ से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन के संचालन की अनुमति दी है। यह ट्रेन मुम्बई सेंट्रल-भगत की कोठी के बीच शुरू होगी,जिसका ठहराव चित्तौड़गढ़ में भी होगा। रेलवे ने यह फैसला होली पर यात्रियों की बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए लिया है।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। पश्चिमी रेलवे के रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद से पटना और मुंबई सेंट्रल से भगत की कोठी के लिए दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा।
चित्तौड़गढ़ के रास्ते गुजरेगी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09093 मुम्बई सेंट्रल-भगत की कोठी स्पेशल 4 मार्च 2023 शनिवार को मुम्बई सेंट्रल से सुबह 9.30 बजे चलेगी, जो रतलाम को शनिवार रात 20.10, मंदसौर में 21.33, नीमच 22.25, चित्तौड़गढ़ 01.10 होते हुए रविवार सुबह 9.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09094 भगत की कोठी-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल 5 मार्च 2023 रविवार को भगत की कोठी से रात 12.15 बजे चलेगी जो चित्तौड़गढ़ 20.25, नीमच 21.20, मंदसौर 22.14, रतलाम 23.55 होते हुए सोमवार सुबह 11.45 बजे मुंबई पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, एक सेकंड कम थर्ड एसी, चार थर्ड एसी, 12 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।