Download App from

Follow us on

जीबीएच जनरल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर

जीबीएच जनरल हॉस्पिटल ट्रांसपोर्ट नगर देबारी द्वारा ग्रामीण बीमार जनों हेतु विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर चल रहा है जिसमें भर्ती रहने वाले बीमारों के लिए निशुल्क परामर्श निशुल्क आवश्यक जांच निशुल्क रहना निशुल्क खाना एवं हॉस्पिटल तक जाने हेतु निशुल्क वाहन व्यवस्था प्रतिदिन बड़ी सादड़ी निंबाहेड़ा धरियावद नीमच मंदसौर से उपलब्ध है बड़ी सादड़ी से प्रातः 8:00 तहसील के आगे से 8:30 सांगरिया 845 डूंगला 9:00 बजे मंगलवार 915 कीर की चौकी 9:30 मेनार 945 नवानिया भटेवर 10:00 बजे डबोक समय निर्धारित है जिसने निशुल्क सामान्य डिलीवरी नाक कान गला रोग एवं दमा एवं स्वास रोग हड्डी एवं जोड़ रोग दाद खाज खुजली मनोरोग चिकित्सा आंखों की जांच वो ऑपरेशन दंत चिकित्सा जनरल मेडिसिन विभाग इमरजेंसी सुविधाएं हृदय रोग विशेषज्ञ सर्जरी महिलाओं संबंधी बीमारी छोटे बच्चों की बीमारी आईसीयू जैसी सुविधाएं चिरंजीवी एवं भामाशाह बीमा योजना के आधार पर प्रतिदिन सेवाएं चालू है कृपया अपने पुरानी रिपोर्ट वह जांच हो तो साथ में लेकर पधारें अपना आधार व जनआधार कार्ड साथ में लेकर आवे बिना भर्ती वाले वह फॉलो अप पेशेंट को गाड़ी किराया देना होगा निशुल्क व्यवस्था भर्ती रहने वाले रोगियों के लिए है संपर्क करें परसराम पुष्करणा मोबाइल नंबर 99 29 51 3 3 61 पर अग्रिम संपर्क करें सरकारी कर्मचारी राज्य कर्मचारी आर जी एस एच एवं अन्य बीमा वालों के लिए भी इलाज चालू है इसका लाभ उठा ले एवं जनहित में अन्य ग्रुप में भेजें ताकि ग्रामीण भी मार्जन इसका लाभ ले सके धन्यवाद

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल