उदयपुर जिले के गोगुंदा के रावलिया खुर्द में भगवान परशुराम जी की मूर्ति को खंडित करने के विरोध में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। इसको लेकर झाड़ोल भाजपा युवा मोर्चा, गौ रक्षा हिंदू दल एवं सर्व समाज की ओर से झाड़ोल उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे।
ज्ञापन में बताया कि गोगुंदा के रावलिया खुर्द गांव में आज से 8 वर्ष पूर्व प्राण प्रतिष्ठा से भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित की गई थी। जिसे दो दिन पूर्व भगवान परशुराम की पूजा के बाद किसी ने उनकी प्रतिमा और मंदिर का दरवाजा भी तोड़ दिया। जिससे सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज में रोष व्याप्त है। गौ रक्षा हिंदू दल के झाड़ोल तहसील अध्यक्ष राजकुमार जोशी ने बताया कि शिवरात्रि के 2 दिन बाद बांसवाड़ा जिले में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन प्रशासन मूक रहा और अब गोगुंदा में भी ये घटना दोहराई गई है। आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर सभी ने एकजुटता दिखाई।