राजसमंद। राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र में एक प्राचीन मंदिर में अज्ञान व्यक्ति ने तोड़फोड़ की है। हनुमानजी की मूर्ति को क्षति पहुंचाई गई है। खबर सुनकर कई ग्रामीण मंदिर के आसपास एकत्र हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ASP शिव लाल बैरवा ने बताया कि “प्राचीन मंदिर है, किसी ने हनुमान जी की मूर्ति को क्षति पहुंचाई है। आसपास लोगों से पता चला कि है कि सुबह के समय में एक धोती वाले व्यक्ति ने शाल ओढ़ रखी थी उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है।”
उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है, नई मूर्ति स्थापित करने की व्यवस्था हो रही है।