Download App from

Follow us on

डूंगला न्यूज: दामाद ने कराया बुजुर्ग ससूर समेत तीन के विरूद्व धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

डूंगला । पुलिस थाना में आज एक दामाद ने अपने ससुर समेत तीन जनो के विरूद्व धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज कराया है।  वरदीदास पिता बालूदास जी जाति वेरागी निवासी ईडरा पुलिस थाना मंगलवाड ने पुलिस थाना डूंगला में मथुरादास पिता गोकलदास जाति वेरागी निवासी सेमलिया थाना डूंगला  2   किशनदास पिता तुलसीदास वैरागी निवासी सेमलिया एवं श्रीमती दुर्गाबाई पत्‍नी किशनदास वैरागी निवासी सेमलिया के विरूद्व धारा 420  406 380 467 468 120बी भारतीय दण्‍ड संहिता  तहत प्रकरण दर्ज कराया  हैा यह कि प्रार्थी आधिपत्‍य एवं स्‍वामित्‍व आधिपात्‍य  एक जायदाद मकान व आगे बाडा ग्राम  सेमलिया तहसील डूंगला में स्थित है पूर्व में रास्‍ता पश्चिम में सडक उत्‍तर में रास्‍ता मे एवं दक्षिण में वेणीराम जी डांगी गवाडी व प्रकाश मेघवाल होकर नपती 100 बाइ 60  फीट स्थित हैा  इसी जायदाद लेकर प्रकरण दर्ज कराया हैा यह कि जायदाद पूर्व में मथरादास  पिता  गोकलदास जी की  होकर उनको अपने घर खच व मुकदमे  के खचे  के लिए रूपये आवश्यकता होने से 2011 को पाँच लाख रूपये में बिकाव कर कब्जा सोंप दिया था इस बाबत् लिखापढ़ी भी की गयी थी मथुरादास जी के पुत्र संतान नही होने व सभी पुत्रीयों होने से उनके मिलकर तय किया जब तक मथरादास जी जिंदा है तब तक वो इसी घर में रहेगेे तथा उनके सौ बरस पूर्ण होने पर सभी बहीने मिलकर उक्त जायदाद का पंजीयन मुझ वरदीदास के पक्ष में करवा देगें चंुकि मथरादास जी मेरे भी ससूर लगते है तो मैने सभी की बात मान उनको वहां पर निवास करने दिया किशनदास ने व उसकी पत्नी दुर्गा देवी ने मथुरादास की पांचो पुत्रीयों की जानकारी के बिना गुपचुप तरीके से उक्त दान पत्र का निष्पादन कराया है उसमें दान पत्र में दुर्गादेवी को मथुरादास के सगे भाई के पुत्र की पत्नी बताया है तथा गवाह भी मिलने वालो को ही बनाया है।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल